IPL 2021, PBKS बनाम MI: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 17वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 23 अप्रैल को खेला जाएगा। केएल राहुल की कप्तानी वाली PBKS को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हार झेलनी पड़ी है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में MI को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से शिकस्त मिली थी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी हो सकती है पंजाब की प्लेइंग इलेवन
SRH के खिलाफ पिछले मैच में PBKS के बल्लेबाजों ने निराश किया है। निकोलस पूरन ने इस सीजन में खेले चार मैचों में 0,9,0 और 0 के स्कोर किए हैं। ऐसे में उनकी जगह पर इंग्लैंड के डाविड मलान को मौका मिल सकता है। मलान टी-20 क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सफल रहे हैं। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान और कीपर), मयंक, गेल, हेनरिक्स, मलान, दीपक, शाहरुख, एलन, मुरुगन, शमी और अर्शदीप।
इस बदलाव के साथ उतर सकती है मुंबई
दिल्ली के खिलाफ MI के जयंत यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्हें अगले मैच में भी मौका मिल सकता है। अब तक चार मैचों में ईशान किशन ने 16.75 की औसत से 67 रन बनाए हैं। दो मैचों में वह अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं। उनके निराशाजनक प्रदर्शन के कारण सौरभ तिवारी को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित (कप्तान), सूर्यकुमार, सौरभ, हार्दिक, पोलार्ड, क्रुनाल, चाहर, जयंत, बुमराह और बोल्ट।
टीम अपडेट
पिछले मैच में DC की पारी के दौरान विपक्षी कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण मैदान छोड़कर बाहर चले गए और वापस नहीं लौटे थे। चोटिल रोहित की गैरमौजूदगी में अनुभवी किरोन पोलार्ड कप्तानी कर रहे थे। हालांकि, मैच के बाद रोहित ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए स्पष्ट किया था कि वह छोटी सी चोट थी और वह फिट हैं। MI को अपने पिछले मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान) और क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), शाहरुख खान और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर्स: दीपक हूडा और किरोन पोलार्ड। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर और मुरुगन अश्विन। PBKS और MI के बीच होने वाला मैच 23 अप्रैल (शुक्रवार) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।