DC बनाम PBKS: मयंक-राहुल ने लगाए अर्धशतक, पंजाब ने बनाया बड़ा स्कोर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 11वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 195/4 का स्कोर बनाया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए PBKS की ओर से मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ DC की ओर से चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किए। PBKS की पारी पर एक नजर डालते हैं।
मयंक-राहुल ने शतकीय साझेदारी कर दिलाई अच्छी शुरुआत
PBKS के मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने पॉवरप्ले में 59 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलवाई। मयंक-राहुल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इस बीच मयंक ने अपना अर्धशतक पूरा किया। PBKS को पहला झटका 122 के स्कोर पर मयंक के रूप में लगा। अच्छा खेल रहे मयंक, 36 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेलकर 13वें ओवर में आउट हुए।
राहुल ने लगाया 23वां अर्धशतक
मयंक के आउट होने के बावजूद दूसरे छोर से कप्तान राहुल ने उम्दा बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 45 गेंदों में अपने IPL करियर का 23वां अर्धशतक पूरा किया। यह PBKS की टीम से उनका 19वां अर्धशतक है। राहुल ने 51 गेंदों में सात चौकों और दो छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली और दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट करवाया।
2018 से 11 शतकीय साझेदारियों में शामिल रहे हैं राहुल
आज राहुल और मयंक ने शतकीय साझेदारी की। 2018 से अब तक पंजाब की टीम से 12 शतकीय साझेदारी हुई हैं, जिसमें से 11 में केएल राहुल शामिल रहे हैं।
ऐसा रहा दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन
आज के मुकाबले में DC ने अपने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवरों में 28 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके। वहीं कगिसो रबाडा ने 43 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट हासिल किया। अपना पहला IPL मैच खेल रहे लुकमान मेरीवाला ने तीन ओवरों में 32 रन दिए और मयंक अग्रवाल का विकेट लिया। आवेश खान ने अपने चार ओवरों में 33 रन देकर एक विकेट लिया।