PBKS बनाम DC: कप्तान मयंक की बदौलत पंजाब ने दिया 167 रनों का लक्ष्य
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 29वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 166/6 का स्कोर बनाया है। PBKS की ओर से कप्तान मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 99* रन बनाए। दूसरी तरफ DC की ओर से तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने 36 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। PBKS की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पंजाब की रही खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए PBKS की खराब शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (12) चौथे ओवर में 17 के टीम स्कोर पर आउट हुए। अगले बल्लेबाज क्रिस गेल (13) भी कुछ कमाल नहीं कर सके और छठे ओवर में 35 के स्कोर पर बोल्ड हो गए। दोनों बल्लेबाजों के विकेट कगीसो रबाडा ने लिए। पॉवरप्ले के बाद PBKS का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 39 रन रहा।
रबाडा ने पहली बार पॉवरप्ले में लिए दो विकेट
रबाडा ने पॉवरप्ले के दौरान दो ओवर गेंदबाजी की और इस बीच 13 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने अपने IPL करियर में पहली बार पॉवरप्ले में एक से अधिक विकेट लिए हैं।
मयंक और मलान ने तीसरे विकेट के लिए की अर्धशतकीय साझेदारी
अपना पहला मैच खेल रहे डेविड मलान ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर तीसरे विकेट लिए 47 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी की। मलान रन गति बढ़ाने के प्रयास में पारी के 14वें ओवर में 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने 87 के टीम स्कोर पर बोल्ड कर दिया। दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मलान अपनी छोटी सी पारी में एक चौका और एक छक्का ही लगा सके।
मयंक ने लगाया अर्धशतक, टीम ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल ने अपने IPL करियर का नौवां अर्धशतक चार चौकों और एक छक्के की मदद से 37 गेंदों में पूरा किया। DC की कसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ मयंक तेजी से रन बनाने में कामयाब रहे। यही कारण रहा कि उनकी टीम पंजाब सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। मयंक ने 58 गेंदों में 99*रनों की नाबाद पारी खेली।