Page Loader
PBKS बनाम SRH: सनराइजर्स की दमदार गेंदबाजी के सामने पंजाब ने बनाए 120 रन

PBKS बनाम SRH: सनराइजर्स की दमदार गेंदबाजी के सामने पंजाब ने बनाए 120 रन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 21, 2021
05:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का स्कोर बनाया है। इस सीजन दूसरी बार पंजाब छोटे स्कोर पर सिमटी है। पंजाब के लिए शाहरुख खान (22) और मयंक अग्रवाल (22) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। आइए जानते हैं कैसी रही पंजाब की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

शुरुआत

पंजाब ने की काफी धीमी शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को हैदराबाद के गेंदबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया। चौथे ओवर की पहली गेंद पर ही उन्हें केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। हैदराबाद ने इतनी कड़ी लाइन पर गेंदबाजी की कि पंजाब की टीम पावरप्ले में केवल 32 रन ही बना सकी। यह स्कोर तब बना जब क्रीज पर टी-20 के किंग क्रिस गेल मौजूद थे।

विकेट

पंजाब ने लगातार अंतराल पर गंवाए विकेट

सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर 39 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाने वाली पंजाब को इसी स्कोर पर तीसरा झटका भी लग गया था। निकोलस पूरन बिना कोई गेंद खेले रन आउट हो गए थे। देखते ही देखते टीम का स्कोर 63/5 और 82/6 हो गया था। गेल ने 17 गेंदों में 15 और मयंक अग्रवाल ने 25 गेंदों में 22 रनों की धीमी पारी खेली।

केएल राहुल

सबसे तेज 5,000 टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने राहुल

भले ही राहुल ने केवल चार रन ही बनाए, लेकिन उन्होंने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल राहुल सबसे तेज 5,000 टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। 143 पारियों में यह कारनामा करने वाले राहुल ने विराट कोहली (167) को पीछे छोड़ा है। इसके अलावा क्रिस गेल (132 पारी) के बाद वह दुनिया में दूसरे सबसे तेज 5,000 टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।

गेंदबाजी

हैदराबाद के गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन

हैदराबाद के लिए पारी का पहला ओवर फेंकने वाले युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। खलील ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। राशिद ने विकेट केवल एक ही हासिल किया, लेकिन अपने चार ओवर्स में उन्होंने खाली 17 रन ही खर्च किए। पंजाब के दो बल्लेबाज रन आउट हुए। हैदराबाद के सभी गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की।