PBKS बनाम RCB: बैंगलोर को मिला 180 रनों का लक्ष्य, राहुल ने बनाए नाबाद 91 रन
अहमदाबाद में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 26वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) ने 179/5 का स्कोर खड़ा किया है। PBKS के लिए कप्तान केएल राहुल (91*) ने सबसे अधिक रन बनाए। RCB के लिए काइल जैमिसन ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। आइए जानते हैं कैसी रही PBKS की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
गेल और राहुल ने की शानदार साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 19 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। मयंक अग्रवाल की जगह इस मैच में खेलने उतरे प्रभसिमरन गिल केवल सात रन बनाकर काइल जैमिसन का शिकार बने। इसके बाद कप्तान केएल राहुल और क्रिस गेल ने दूसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 80 रनों की शानदार साझेदारी की। गेल ने मात्र 24 गेंदों में 46 रनों की धुंआधार पारी खेली।
बीच के ओवर्स में RCB ने की अच्छी वापसी
एक विकेट के नुकसान पर 90 से अधिक रन बना चुकी पंजाब बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन RCB ने बीच के ओवर्स में बेहतरीन वापसी की। डेनियल सैम्स ने 11वें ओवर में गेल का बड़ा विकेट लिया। इसके बाद 18 रनों के भीतर पंजाब ने अपने तीन और विकेट गंवा दिए। शाहरुख खान और निकोलस पूरन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। दीपक हूडा भी केवल पांच रन ही बना सके।
राहुल और ब्रार के बीच हुई तेज साझेदारी
15वें ओवर में 118 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी पंजाब मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन एक छोर पर जमे राहुल ने उन्हें संकट से निकाला। राहुल ने 57 गेंदों में नाबाद 91 रनों की पारी खेली। राहुल की पारी में सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने हरप्रीत ब्रार (25*) के साथ छठे विकेट के लिए 32 गेंदों में 61 रनों की तेज और अहम साझेदारी की।
पूरन के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
पूरन अपनी पारी की तीसरी गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए। इस सीजन चौथी बार वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। वह एक सीजन में संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।