Page Loader
PBKS बनाम CSK: मात्र 106 रन बना सकी पंजाब, दीपक चाहर ने की घातक गेंदबाजी

PBKS बनाम CSK: मात्र 106 रन बना सकी पंजाब, दीपक चाहर ने की घातक गेंदबाजी

लेखन Neeraj Pandey
Apr 16, 2021
08:58 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के आठवें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 100 रनों पर ऑल आउट हो गई है। PBKS के लिए शाहरुख खान (47) ने सबसे अधिक रन बनाए। CSK के लिए दीपक चाहर ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। आइए जानते हैं कैसी रही PBKS की पारी और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

दीपक चाहर

चाहर ने की घातक गेंदबाजी

CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी की और कप्तान एमएस धोनी ने उनसे लगातार चार ओवर डलवाए। चाहर ने चार ओवर में एक मेडन सहित केवल 13 रन खर्च किए और चार विकेट अपने नाम किए। IPL में यह चाहर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। PBKS के खिलाफ यह CSK के किसी गेंदबाज द्वारा किया गया तीसरा बेस्ट प्रदर्शन है। लक्ष्मीपति बालाजी (5/24) ने PBKS के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी की है।

क्या आप जानते हैं?

एक IPL फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बने धोनी

CSK के लिए यह धोनी का 200वां मुकाबला है और वह एक IPL फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बने हैं। एक IPL फ्रेंचाइजी के लिए विराट कोहली (209) ने सबसे अधिक मैच खेले हैं।

पावरप्ले

पावरप्ले में ढह गई पंजाब की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही चाहर की गेंद पर मयंक अग्रवाल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। तीसरे ओवर में केएल राहुल रन आउट हुए जो PBKS के लिए सबसे बड़ा झटका रहा। पांचवे ओवर में क्रिस गेल (10) भी चलते बने। गेल के जाने के तुरंत बाद ही निकोलस पूरन भी खाता खोले बिना आउट हुए।

शाहरुख खान

शाहरुख ने खेली दबाव में अच्छी पारी

पहली बार IPL खेल रहे शाहरुख सातवें ओवर में ही बल्लेबाजी करने आ गए थे और उस समय उनकी टीम का स्कोर 26/5 था। शाहरुख ने एक छोर संभालकर अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने झाई रिचर्डसन (15) के साथ छठे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की। शाहरुख ने 36 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। वह अपना पहला IPL अर्धशतक बनाने से तीन रन दूर रह गए।