KKR बनाम PBKS: राहुल ने दिलाई पंजाब को शानदार जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 45वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही PBKS ने प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने वेंकटेश अय्यर (67) की बदौलत 165/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में केएल राहुल (67) की बदौलत पंजाब को जीत मिली। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह मिली PBKS को जीत
KKR को शुरुआती झटका लगा था, लेकिन अय्यर (67) और राहुल त्रिपाठी (34) ने पारी संभाली। नितीश राणा (31) ने भी अच्छी पारी खेली। PBKS के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए PBKS के लिए मयंक अग्रवाल (40) और राहुल ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। बीच में टीम ने लगातार कुछ विकेट गंवाए, लेकिन राहुल ने टीम की जीत सुनिश्चित की।
पंजाब की जीत ने दिल्ली को कराया क्वालीफाई
PBKS के इस मैच में जीत दर्ज करने का फायदा दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हुआ है। ऑफिशियली DC प्ले-ऑफ में जाने वाली दूसरी टीम बन गई है। DC के पास 12 मैचों में 16 अंक हैं।
अय्यर ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
वेंकटेश अय्यर ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए दूसरा IPL अर्धशतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल रहे। अब तक वह पांच मैचों में 193 रन बना चुके हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने पहले पांच मैचों में KKR के लिए सर्वाधिक रन बनाने के जैक्स कैलिस (193) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
राहुल ने लगाया सीजन का पांचवां अर्धशतक
PBKS के कप्तान राहुल ने पारी को संभालने की कला को जारी रखा और 55 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। यह इस सीजन में राहुल का पांचवां अर्धशतक है और वह इस सीजन सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल के IPL करियर में यह 26वां अर्धशतक है। इसके अलावा राहुल ने PBKS के लिए अपने 100 छक्के भी पूरे किए। वह पंजाब के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
एक ही टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने नरेन
सुनील नरेन ने चार ओवर्स में 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया। पंजाब के खिलाफ उनके कुल 31 विकेट हो चुके हैं और वह एक ही टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।