MI बनाम PBKS: पहले खेलते हुए पंजाब ने बनाए 135 रन, बुमराह ने झटके दो विकेट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) ने छह विकेट खोकर 135 रन बनाए हैं।
PBKS की ओर से एडेन मार्करम ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा दीपक हूडा ने भी 28 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ MI की टीम से जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड ने दो-दो विकेट लिए।
PBKS की पारी पर नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
धीमी रही पंजाब की शुरुआत
आज के मैच में PBKS से केएल राहुल और मनदीप सिंह के रूप में नई सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी।
पॉवरप्ले में MI की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दोनों बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।
शुरुआत छह ओवरों में PBKS ने सिर्फ 38 रन बनाए और इस दौरान टीम ने मनदीप (15) का विकेट खोया।
वहीं केएल राहुल (21) भी सातवें ओवर में 39 के स्कोर पर आउट हुए।
बल्लेबाजी
मार्करम और हूडा ने खेली उपयोगी पारी
PBKS की खराब बल्लेबाजी के बीच एडेन मार्करम ने अच्छी पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रन बनाए।
मार्करम ने पांचवे विकेट के लिए दीपक हूडा के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
वहीं हूडा ने 26 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जानकारी
पोलार्ड ने हासिल की ये उपलब्धि
कीरोन पोलार्ड ने आज के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी (2/8) की और टी-20 करियर में अपने 300 विकेट पूरे किए। वह अब टी-20 इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने करियर में 10,000 रन और 300 विकेट लिए हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही मुंबई की गेंदबाजी
क्रुणाल पांड्या ने चार ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर में 50 विकेट पूरे किए हैं।
लेग स्पिनर राहुल चाहर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 6.80 की इकॉनमी रेट से 27 रन देकर एक विकेट लिया।
जसप्रीत बुमराह ने 24 रन देकर निकोलस पूरन और दीपक के हूडा के रूप में दो विकेट लिए।
नाथन कूल्टर-नाइल (0/19) भी किफायती रहे, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके।