MI बनाम KKR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगे। अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों शिकस्त झेलने वाली MI अंक तालिका में फिलहाल चौथे पायदान पर है। दूसरी तरफ अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराकर आई KKR तालिका में छठे पायदान पर है। दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
अब तक मुंबई ने जीते हैं ज्यादा मैच
IPL में KKR के खिलाफ MI ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमें 28 मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें मुंबई ने 22 में जीत (जीत प्रतिशत 78.57) हासिल की है। इस बीच KKR सिर्फ छह मैच (जीत प्रतिशत: 21.43) जीतने में सफल रही है। विशेष रूप से MI ने KKR के खिलाफ पिछले पांच मुकाबलों में से चार जीते हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने MI के खिलाफ 126.11 के स्ट्राइक रेट से 23 मैचों में 338 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में सुनील नरेन ने 4/15 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ 22 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ KKR के खिलाफ रोहित शर्मा ने 133.06 की स्ट्राइक रेट से 982 रन बनाए हैं। वहीं बुमराह ने KKR के खिलाफ 3/7 के सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन के साथ 12 विकेट लिए हैं।
पिछली भिड़ंत में 10 रनों से जीती थी मुंबई
MI ने इस सीज़न में अपने पिछले मुकाबले में KKR को हरा दिया था। चेन्नई में हुए मैच में MI की टीम पहले खेलते हुए 152 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। KKR से आंद्रे रसेल ने सिर्फ दो ओवर में पांच विकेट (5/15) लिए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों के बाद सात विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी थी। MI से राहुल चाहर ने सर्वाधिक चार (4/27) विकेट लिए थे।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
दिनेश कार्तिक ने अब तक 26.13 की औसत से 3,946 रन बनाए हैं। वह लीग में 4,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। रोहित शर्मा (5,480) रनों के मामले में सुरेश रैना (5,495) से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा रोहित (5,500) रनों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। जसप्रीत बुमराह (117) विकेटों के मामले में उमेद यादव (119) को पीछे छोड़ सकते हैं।