MI बनाम RCB: बैंगलोर के सामने 160 रनों का लक्ष्य, हर्षल पटेल ने लिए पांच विकेट
चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2021 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/9 का स्कोर बनाया है। MI की ओर से अपना पहला मैच खेलने वाले क्रिस लिन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (31) ने भी अहम योगदान दिया। दूसरी तरफ RCB की ओर से हर्षल पटेल ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। MI की अब तक की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले में RCB ने की अच्छी गेंदबाजी
RCB ने पॉवरप्ले में कसी हुई गेंदबाजी की और शुरुआती छह ओवरों के बाद MI सिर्फ 41 रन ही बना सकी। इस बीच MI के कप्तान रोहित शर्मा आउट होने वाले इकलौते खिलाड़ी बने। रोहित 15 गेंदों में 19 रन बनाकर 24 के टीम स्कोर पर रन आउट हो गए। इस बीच उन्होंने RCB के खिलाफ 700 रनों का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवे बल्लेबाज बने हैं।
अर्धशतक से चूके लिन
रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए क्रिस लिन अपने अर्धशतक से चूक गए। वह 35 गेंदों में 49 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट हुए। MI की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे लिन ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के भी लगाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव (31 रन) के साथ मिलकर 70 रनों की साझेदारी करके टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा।
चहल ने खेला अपना 100वां IPL मैच
यह युजवेंद्र चहल के IPL करियर का 100वां मैच है। बता दें उनका यह अपनी मौजूदा टीम RCB की ओर से 99वां मैच है। इसके अलावा वह एक मैच मुंबई इंडियंस से भी खेल चुके हैं।
हर्षल ने बनाए ये रिकार्ड्स
अपने IPL करियर में पहली बार पांच विकेट लेने वाले हर्षल RCB की ओर से फाइव विकेट हॉल का कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले RCB से अनिल कुंबले (2008) और जयदेव उनादकट (2013) ऐसा कर चुके हैं। यह किसी भी गेंदबाज का MI के खिलाफ पहला फाइव विकेट हॉल है। उनसे पहले MI के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रोहित शर्मा के नाम था, जब उन्होंने 06 रन देकर चार विकेट झटके थे।
MI के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन
MI ने 24 के टीम स्कोर पर रोहित शर्मा का विकेट चौथे ओवर में खो दिया था। उसके बाद सूर्यकुमार बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 23 गेंदों में चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए। मध्यक्रम में ईशान किशन ने 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या (13) और कीरोन पोलार्ड (7) कुछ कमाल नहीं कर सके।
ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन
इस मैच में RCB ने अपने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। अनुभवी चहल ने अपने चार ओवर के कोटे में 41 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं ले सके। वहीं मोहम्मद सिराज ने 5.50 के इकॉनमी रेट से 22 रन दिए लेकिन वह भी कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। वहीं अपना IPL डेब्यू करने वाले जैमिसन (1/27) ने सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया। RCB से हर्षल पटेल ने 27 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए।