Page Loader
KKR बनाम MI: सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक, कोलकाता को मिला 153 रनों का लक्ष्य

KKR बनाम MI: सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक, कोलकाता को मिला 153 रनों का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Apr 13, 2021
09:37 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 का स्कोर बनाया है। MI के लिए सूर्यकुमार यादव (56) ने सबसे अधिक रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा (43) ने भी अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली। KKR के लिए आंद्रे रसेल ने पांच विकेट लिए। आइए जानते हैं कैसी रही MI की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार ने खेली धुंआधार पारी

10 के स्कोर पहला विकेट गंवाने वाली MI के लिए सूर्यकुमार यादव ने तीसरे नंबर पर आकर जबरदस्त बल्लेबाजी की। यादव ने 36 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। यादव ने कप्तान रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की अहम साझेदारी की। KKR के खिलाफ पिछली सात पारियों में यादव ने चौथी बार 40 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

कमबैक

KKR ने किया बेहतरीन कमबैक

यादव जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि MI आसानी से बड़ा स्कोर खड़ा कर लेगी, लेकिन KKR के गेंदबाजों ने अपनी टीम की अच्छी वापसी कराई। दो रनों के अंतर में यादव और ईशान किशन का विकेट लेकर KKR ने MI के रन बनाने की गति को धीमा किया। 115 के स्कोर पर रोहित शर्मा का भी विकेट लेकर KKR ने साफ कर दिया कि मैच में उनकी वापसी हो चुकी है।

आंद्रे रसेल

केवल दो ओवरों में ही रसेल ने मचा दिया धमाल

रसेल ने पारी का 18वां और 20वां ओवर फेंका और पांच विकेट चटका दिए। रसेल की गेंदबाजी का ही कमाल है कि नौ नंबर तक बल्लेबाजी रखने वाली MI साधारण स्कोर बना सकी। पारी के अंतिम ओवर में रसेल हैट्रिक लेने की कगार पर थे, लेकिन पूरी नहीं कर सके। उन्होंने दो ओवर्स में 15 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। MI ने आखिरी पांच ओवर्स में 38 रन बनाए और सात विकेट गंवाए।

फिनिश

बढ़िया तरीके से पारी फिनिश करने में असफल रही MI

आंद्रे रसेल पारी के 18वें ओवर में अपना पहला ओवर फेंकने आए और अपनी टीम के लिए बेहतरीन काम किया। रसेल ने 18वें ओवर में किरोन पोलार्ड का बड़ा विकेट लिया। इसके अलावा उन्होंने मार्को जेंसन का विकेट भी चटकाया। इससे पहले वाले ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने हार्दिक पंड्या का विकेट लिया था। MI ने 64 रनों के भीतर अपने आठ विकेट गंवाए और पारी को सही तरीके से फिनिश नहीं कर सके।