IPL 2021: पंजाब किंग्स का पूरा शेड्यूल और टीम समेत अहम जानकारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए बीते रविवार को शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) अपने अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ करेगी। पिछले सीजन में PBKS प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी थी, ऐसे में इस बार टीम हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। आइए जानें PBKS का इस सीजन का पूरा शेड्यूल, टीम और कुछ अन्य जरूरी बातें।
IPL 2021 के लिए पंजाब के मैचों की तारीख
12 अप्रैल: RR बनाम PBKS 16 अप्रैल: PBKS बनाम CSK 18 अप्रैल: DC बनाम PBKS 21 अप्रैल: PBKS बनाम SRH 23 अप्रैल: PBKS बनाम MI 26 अप्रैल: PBKS बनाम KKR 30 अप्रैल: PBKS बनाम RCB 02 मई: PBKS बनाम DC 06 मई: RCB बनाम PBKS 09 मई: CSK बनाम PBKS 13 मई: MI बनाम PBKS 15 मई: KKR बनाम PBKS 19 मई: SRH बनाम PBKS 22 मई: PBKS बनाम RR
इस बार नीलामी में पंजाब ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
नीलामी में पंजबा ने झाई रिचर्डसन (14 करोड़ रुपये) और रिली मेरिडिथ (आठ करोड़ रुपये) के रूप में दो महंगे विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा। इनके अलावा टीम ने शाहरुख खान (5.25 करोड़ रुपये), मोइसेस हेनरिक्स (4.2 करोड़ रुपये), डेविड मलान (1.5 करोड़ रुपये), फैबिएन ऐलन (75 लाख रुपये), जलज सक्सेना (30 लाख रुपये), सौरभ कुमार (20 लाख रुपये), उत्कर्ष सिंह (20 लाख रुपये) के रूप में अन्य खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया।
नीलामी के बाद ऐसी है पंजाब की पूरी टीम
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत ब्रार, ईशान पोरेल, उत्कर्ष सिंह, मोइसेस हेनरिक्स, झाई रिचर्डसन, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, रिली मेरिडिथ, अर्शदीप सिंह, सरफराज खान, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, शाहरुख खान, निकोलस पूरन, फैबिएन ऐलन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, डेविड मलान, प्रभसिमरन सिंह, सौरभ कुमार और जलज सक्सेना।
अब तक खिताब नहीं जीत सकी है पंजाब
पंजाब की टीम अब तक IPL का खिताब नहीं जीत सकी है। उनका सबसे बेहतर सीजन IPL 2014 रहा था, जब टीम उपविजेता रही थी। IPL के शुरुआती सीजन में भी पंजाब सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। दो सीजन को छोड़कर 11 सीजन में पंजाब प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी है। इस बार टीम नए नाम पंजाब किंग्स (पुराना नाम 'किंग्स इलेवन पंजाब') के साथ मैदान पर उतरेगी।