LOADING...
KKR बनाम SRH: पहले खेलते हुए हैदराबाद ने बनाए सिर्फ 115 रन

KKR बनाम SRH: पहले खेलते हुए हैदराबाद ने बनाए सिर्फ 115 रन

Oct 03, 2021
09:08 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 115/8 का स्कोर बनाया है। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में SRH के बल्लेबाजों ने निराश किया। दूसरी ओर KKR की ओर से टिम साउथी, शिवम मावि और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। SRH की बल्लेबाजी पर नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

खराब रही हैदराबाद की शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH की खराब शुरुआत रही और पारी के पहले ही ओवर में रिद्धिमान साहा बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें टिम साउथी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भी कुछ कमाल नहीं कर सके और 13 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुरुआती छह ओवरों के बाद हैदराबाद ने 35 रन बनाए और इस दौरान दो विकेट खोए।

मध्यक्रम

मध्यक्रम ने भी किया निराश

खराब शुरुआत के बाद SRH के मध्यक्रम ने भी निराश किया। कप्तान केन विलियमसन ने 21 गेंदों में 26 रन बनाए और रन आउट हुए। वहीं अभिषेक शर्मा भी सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए। प्रियम गर्ग ने 31 गेंदों में एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। जेसन होल्डर भी SRH की स्थिति में सुधार नहीं कर सके और नौ गेंदों में दो रन बनाकर आउट हो गए।

जानकारी

अब्दुल समद ने बनाए 25 रन

एक छोर से निरंतर विकेट गिरते रहने के बीच अब्दुल समद ने कुछ दर्शनीय शॉट लगाए। उन्होंने 18 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 25 रन बनाए।

गेंदबाजी

शानदार रही कोलकाता की गेंदबाजी

शाकिब अल हसन ने अच्छी गेंदबाजी और चार ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया। वरुण चक्रवर्ती अपने चार ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट लिए। सुनील नरेन किफायती रहे और उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन दिए। हालांकि, वह कोई विकेट नहीं ले सके। शिवम मावि ने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए। टिम साउथी के खाते में दो विकेट (2/26) आए।