KKR बनाम RCB: पहली पारी में 92 रनों पर सिमटी बैंगलोर, चक्रवर्ती ने झटके तीन विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले खेलते हुए 92 रन बनाए हैं। KKR की घातक गेंदबाजी के सामने RCB की टीम 19वें ओवर में ऑलआउट हुई। RCB से देवदत्त पडिक्कल ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। दूसरी तरफ KKR से वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। आइए जानते हैं कैसी रही RCB की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
RCB ने पॉवरप्ले में गंवाए दो विकेट
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी RCB की खराब शुरुआत रही और कप्तान विराट कोहली (5) दूसरे ओवर में ही 10 के टीम स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वहीं पहले पॉवरप्ले की आखिरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल 22 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया। RCB ने शुरुआती छह ओवर में दो विकेट खोकर 41 रन बनाए।
RCB के मध्यक्रम ने किया निराश
शुरुआती झटके लगने के बाद RCB के मध्यक्रम ने निराश किया। अनुभवी एबी डीविलयर्स अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें आंद्रे रसेल ने बोल्ड कर दिया। वहीं धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी लड़खड़ाती हुई पारी को सहारा नहीं दे सके। मैक्सवेल 17 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए। इनके अलावा श्रीकर भरत (16) और वानिंदु हसरंगा (0) भी सस्ते में सिमट गए।
वरुण चक्रवर्ती ने झटके तीन विकेट
KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों के कोटे में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल, हसरंगा और सचिन बेबी को आउट किया। वहीं सुनील नरेन ने भी किफायती गेंदबाजी की और चार ओवरों में 20 रन दिए। हालांकि नरेन कोई विकेट नहीं ले सके। वहीं फर्ग्यूस ने दो विकेट अपने नाम किए। आंद्रे रसेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने नौ रन देकर तीन विकेट लिए।
कोहली ने खेला अपना 200वां मैच
विराट कोहली ने अपने IPL करियर का 200वां मैच खेला। अपने सभी मैच RCB से खेलने वाले कोहली एक फ्रेंचाइजी से 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
इस खबर को शेयर करें