KKR बनाम DC: कोलकाता की शानदार गेंदबाजी, दिल्ली को 127 के स्कोर पर रोका
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 127/9 का स्कोर ही बना सकी है। DC के लिए स्टीव स्मिथ (39) और ऋषभ पंत (39) ने सबसे अधिक रन बनाए। KKR के लिए लॉकी फर्ग्यूसन और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट हासिल किए। आइए जानते हैं कैसी रही DC की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
DC ने की काफी धीमी शुरुआत
शारजाह के मैदान में एक बार फिर धीमी पिच देखने को मिली और इस पिच पर DC की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम पहले छह ओवर्स में केवल 39 रन ही बना सकी। पावरप्ले में शिखर धवन का विकेट भी गिरा। धवन ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए। पावरप्ले खत्म होते ही श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए और DC का स्कोर सातवें ओवर तक 40/2 हो गया था।
स्मिथ और पंत के बीच हुई 37 रनों की साझेदारी
पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के कारण स्टीव स्मिथ को मौका मिला था और उन्होंने एक अच्छी पारी खेली। स्मिथ ने 34 गेंदों में 39 रन बनाए। स्मिथ और पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हुई थी। स्मिथ के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में शिमरोन हेटमायर भी सस्ते में निपट गए और 14वें ओवर तक DC का स्कोर 88/4 हो गया था।
पंत ने की जुझारू बल्लेबाजी
16वें ओवर तक 92 के स्कोर पर छह विकेट गंवाने के बाद DC की टीम मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन एक छोर से कप्तान पंत ने जुझारू पारी खेली। पंत ने 36 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में पंत रन आउट हुए। पंत और स्मिथ को छोड़ दें तो DC का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। धीमी बल्लेबाजी ने भी DC के लिए मुश्किलें पैदा करने का काम किया।
पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा सकी DC
यह केवल दूसरा मौका है जब पूरे 20 ओवर की बल्लेबाजी करने के बावजूद DC की ओर से एक भी छक्का नहीं लगा है। इस सीजन की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली बार ऐसा हुआ था।