SRH बनाम CSK: छह विकेट से जीतकर प्ले-ऑफ में पहुंची चेन्नई, मैच में बने ये रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को छह विकेट से हराकर प्ले-ऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। SRH ने पहले खेलते हुए 134/7 का स्कोर बनाया। जवाब में फाफ डु प्लेसिस (41) और रुतुराज गायकवाड़ (45) ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस हार के साथ ही SRH प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई है। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
चेन्नई ने ऐसे जीता मैच
हेजलवुड और ब्रावो की घातक गेंदबाजी के सामने SRH के बल्लेबाजों ने निराशजनक प्रदर्शन किया। साहा ने 46 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 44 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया। जवाब में डु प्लेसिस और गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। अम्बाती रायुडू ने 17* रन बनाए और CSK ने आखिरी ओवर में मैच अपने नाम किया।
धोनी ने हासिल की उपलब्धि
11वीं बार प्ले-ऑफ में पहुंची चेन्नई
CSK की यह UAE में लगातार सातवीं जीत है। इसके साथ ही IPL इतिहास में CSK ने 12 सीजन में से 11वीं बार प्ले-ऑफ/सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। सिर्फ IPL 2020 में CSK प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी थी।
डु प्लेसिस-गायकवाड़ की जोड़ी ने लगातार तीसरी बार की अर्धशतकीय साझेदारी
डु प्लेसिस और गायकवाड़ की जोड़ी ने एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पॉवरप्ले में 47 रन जोड़ें। डु प्लेसिस और गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने लगातार तीसरे मैच में 50 रनों से अधिक की साझेदारी की है। पिछले दो मैचों में इस सलामी जोड़ी ने क्रमशः 74 और 71 रन बनाए थे। इस सीजन में इस जोड़ी ने छठी बार 50 या अधिक रनों की साझेदारी की है।
प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी चेन्नई
इस जीत के बाद CSK ने शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। IPL 2021 में CSK की यह 11 मैचों में नौवीं जीत है। दूसरी तरफ अंतिम पायदान पर चल रही SRH की यह नौवीं हार है।
हेजलवुड ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इस सीजन में अपना चौथा मैच खेलते हुए हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने उन्होंने चार ओवरों में 24 रन देकर तीन विकेट लिए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हेजलवुड ने अपनी गेंदबाजी में आज जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद को पवेलियन की राह दिखाई। उनके IPL करियर में अब सात मैचों में 28 की औसत से सात विकेट हो गए हैं। ये विकेट उन्होंने 7.53 की इकॉनमी रेट से लिए हैं।
गिलक्रिस्ट से आगे निकले रिद्धिमान साहा
SRH ने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोए लेकिन रिद्धिमान साहा ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने 46 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 44 रन बनाए। उन्हें टीम से किसी का अच्छा साथ नहीं मिल सका। साहा के IPL में अब 2,098 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में एडम गिलक्रिस्ट (2,069) को पीछे छोड़ दिया है।