
SRH बनाम CSK: पहले खेलते हुए हैदराबाद ने बनाए 134 रन, हेजलवुड ने झटके तीन विकेट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले खेलते हुए 134/7 का स्कोर बनाया है।
SRH से रिद्धिमान साहा ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। दूसरी तरफ CSK की टीम से जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। वहीं ड्वेन ब्रावो ने भी दो विकेट चटकाए।
SRH की बल्लेबाजी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
हैदराबाद ने की धीमी शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए SRH की धीमी शुरुआत रही। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले जेसन रॉय CSK के गेंदबाजों के सामने कुछ कमाल नहीं कर सके। वह सिर्फ दो रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने। वह चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर आउट हुए।
हालांकि, दूसरे छोर से साहा ने पॉवरप्ले में कुछ अच्छे शॉट लगाए।
शुरुआती छह ओवरों के बाद SRH ने एक विकेट खोकर 41 रन बटोरे।
साहा
साहा ने बनाए सर्वाधिक 44 रन
SRH ने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोए लेकिन रिद्धिमान साहा ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की।
उन्होंने 46 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 44 रन बनाए। उन्हें टीम से किसी का अच्छा साथ नहीं मिल सका।
साहा के IPL में अब 2,098 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में एडम गिलक्रिस्ट (2,069) को पीछे छोड़ दिया है।
गेंदबाजी
ऐसी रही चेन्नई की गेंदबाजी
जोश हेजलवुड टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवरों में 24 रन देकर तीन विकेट लिए।
ड्वेन ब्रावो ने अपनी शानदार लय जारी रखी। उन्होंने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर केन विलियमसन और प्रियम गर्ग के विकेट लिए।
शार्दुल ठाकुर ने अपने चार ओवरों में 37 रन देकर एक विकेट लिया।
रविंद्र जडेजा ने तीन ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया।