Page Loader
SRH बनाम PBKS: पंजाब ने 125 बनाए रन, होल्डर ने झटके तीन विकेट

SRH बनाम PBKS: पंजाब ने 125 बनाए रन, होल्डर ने झटके तीन विकेट

Sep 25, 2021
09:14 pm

क्या है खबर?

शारजाह में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 37वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहली पारी में सात विकेट खोकर 125 रन बनाए हैं। पंजाब की ओर से एडेन मार्करम ने 32 गेंदों में सर्वाधिक 27 रन बनाए। दूसरी तरफ हैदराबाद से जैसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी की और तीन बड़े विकेट हासिल किए। पंजाब की पारी पर नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

खराब रही पंजाब की शुरुआत

पहले खेलते हुए पंजाब की खराब शुरुआत रही और टीम ने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के रूप में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट जल्दी खो दिए। सीजन में अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल 21 रन बनाकर 26 के टीम स्कोर पर आउट हुए। वहीं मयंक पांच रन ही बना सके। दोनों बल्लेबाजों को जैसन होल्डर ने पारी के पांचवे ओवर में आउट लिया। पंजाब ने पॉवरप्ले तक दो विकेट खोकर 29 रन बनाए।

मध्यक्रम

मध्यक्रम ने भी किया निराश

खराब शुरुआत के बाद पंजाब के मध्यक्रम ने भी निराश किया। आज का मुकाबला खेल रहे क्रिस गेल ने 17 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाए। वहीं निकोलस पूरन का IPL में खराब फॉर्म जारी रहा। उन्होंने सिर्फ आठ रन बनाए। एडेन मार्करम शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील कर सके। उन्होंने 32 गेंदों में 27 रन बनाए। वहीं दीपक हूडा ने सिर्फ 13 रनों का योगदान दिया।

जैसन होल्डर

होल्डर ने झटके बड़े विकेट

जैसन होल्डर टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों के कोटे में 19 रन देकर तीन बड़े विकेट लिए। होल्डर ने अपने पहले ओवर में विपक्षी कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं बीच के ओवरों में जब पंजाब वापसी का प्रयास कर रहा था तब होल्डर ने दीपक हूडा का विकेट ले लिया। होल्डर ने अपने IPL करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

गेंदबाजी

ऐसा रहा हैदराबाद के गेंदबाजों का प्रदर्शन

संदीप शर्मा ने अपने चार ओवरों में 20 रन देकर निकोलस पूरन का विकेट लिया। वहीं राशिद खान हर बार की तरह किफायती रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 16 रन दिए और क्रिस गेल का बड़ा विकेट लिया। अब्दुल समद ने एक ओवर में नौ रन देकर एडेन मार्करम का विकेट लिया। खलील अहमद ने तीन ओवरों में बिना विकेट लिए 22 रन दिए। भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट (1/34) लिया।