IPL 2021: बचे हुए मैचों में मैदान पर लौटेंगे सीमित दर्शक, आयोजकों ने दी जानकारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन 19 सितंबर से UAE में शुरू होना है। मौजूदा सीजन के दूसरे चरण में दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति मिल गई है। लीग के आयोजकों ने यह जानकारी दी है।
बता दें स्थगित होने से पहले लीग का पहला चरण भारत में बिना दर्शकों के ही खेला गया था।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
लीग के आयोजकों ने जारी किया बयान
आयोजकों के बयान के अनुसार, "IPL 2021 पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम फिर से शुरू होगा। यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि IPL में एक अंतराल के बाद दर्शक मैदान पर लौटेंगे।"
बता दें IPL 2021 के बचे हुए मैचों के लिए 16 सितंबर से टिकटों की बिक्री शुरू होगी।
जानकारी
बिना दर्शकों के ही खेला गया था पिछला सीजन
IPL के दूसरे चरण के मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे, जिसमें सीमित बैठने की जगह निर्धारित होगी। हालांकि, अभी दर्शकों की संख्या के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
यह सब व्यवस्था कोविड प्रोटोकॉल और UAE सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।
पिछले साल का IPL भी कोरोना के बीच UAE शिफ्ट किया गया था, जो बिना दर्शकों के खेला गया था।
अंकतालिका
तालिका में फिलहाल शीर्ष पर दिल्ली है
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने आठ में से छह मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया है।
वहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने सात में से पांच मैच जीते हैं और दूसरे पायदान पर है।
पांच मैच जीतकर विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर इस सूची में तीसरे पायदान पर है।
गत विजेता मुंबई चार मैच जीतकर आठ अंको के साथ चौथे स्थान पर है।
तालिका में पांचवे पायदान पर तीन जीत के साथ राजस्थान है।
जानकारी
अंतिम आठवें पायदान पर है हैदराबाद
केएल राहुल की अगुवाई में पंजाब तीन मैच जीतकर छठे पायदान पर है। वहीं इयोन मोर्गन की अगुवाई में कोलकाता दो जीत के साथ सातवें पायदान पर है। अब तक सात में से सिर्फ एक मैच जीत सकी हैदराबाद अंतिम आठवें पायदान पर है।