Page Loader
IPL 2021, SRH बनाम RCB: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

IPL 2021, SRH बनाम RCB: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Apr 13, 2021
05:31 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के छठे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आमना-सामना होगा। RCB ने इस सीजन जीत के साथ शुरुआत की है तो वहीं SRH को अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। RCB जहां जीत की लय जारी रखना चाहेगी तो वहीं SRH जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले बेस्ट ड्रीम इलेवन और मैच प्रीव्यू।

RCB

एक बदलाव के साथ उतर सकती है RCB

RCB ने अपने पहले मैच में सात खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई थी। टीम में इतने अधिक गेंदबाजी विकल्प होना RCB के लिए काफी अच्छी बात है। हालांकि, SRH की मजबूत गेंदबाजी के सामने वे अपनी बल्लेबाजी को थोड़ा मजबूत करने की कोशिश कर सकते हैं। ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की जगह देवदत्त पड़िकल आ सकते हैं और पारी की शुरुआत कर सकते हैं। संभावित एकादश: पड़िकल, कोहली (कप्तान), पटीदार, डिविलियर्स (विकेटकीपर), मैक्सवेल, क्रिस्चियन, जेमिसन, सिराज, पटेल, चहल और सुंदर।

SRH

SRH भी कर सकती है एक बदलाव

मजबूत गेंदबाजी के लिए मशहूर SRH के गेंदबाज सीजन के पहले मुकाबले में काफी महंगे रहे थे। इसके अलावा टीम को फिनिशर की कमी भी महसूस हुई थी। वैसे तो डेविड वॉर्नर एक ही मैच के बाद टीम में अधिक बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, विजय शंकर की जगह अभिषेक शर्मा या प्रियम गर्ग में से कोई आ सकता है। संभावित एकादश: वॉर्नर (कप्तान), साहा (विकेटकीपर), पाण्डेय, बेयरेस्टो, गर्ग, समद, नबी, राशिद, भुवनेश्वर, नटराजन, संदीप।

अपडेट

दोनों टीमों का अपडेट

RCB के लिए सीजन का पहला मैच मिस करने वाले देवदत्त पड़िकल कोरोना से उबर चुके हैं और टीम के साथ जुड़ चुके हैं। SRH के खिलाफ मुकाबले में पड़िकल के उतरने की संभावना काफी अधिक है। दूसरी ओर SRH के लिए पहला मैच मिस करने वाले केन विलियमसन अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनका यह मैच मिस करना भी लगभग तय माना जा रहा है।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स। बल्लेबाज: रिद्धिमान साहा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली (कप्तान), रजत पटीदार और अब्दुल समद। ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल (उप-कप्तान)। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, हर्ष पटेल, काइल जेमिसन और राशिद खान। SRH और RCB के बीच होने वाला मैच 14 अप्रैल (बुधवार) को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।