RCB बनाम PBKS: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। दोनों ही टीमें अब तक प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी हैं। 11 मैचों में सात जीत के साथ RCB प्ले-ऑफ के बेहद करीब है तो वहीं 12 मैचों में 10 अंकों के साथ PBKS अब भी जद्दोजहद में लगी है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज और टीवी इंफो।
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी RCB
RCB ने अपने पिछले दो मैचों में लगातार जीत हासिल की है और वे एक और जीत हासिल करके प्ले-ऑफ में जाना चाहेंगे। ग्लेन मैक्सवेल ने फॉर्म पकड़ ली है, लेकिन एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी अब भी टीम के लिए चिंता का विषय है। टीम की गेंदबाजी लगातार बेहतरीन रही है और वे इसे जारी रखना चाहेंगे। संभावित एकादश: कोहली (कप्तान), पडिक्कल, भरत (विकेटकीपर), मैक्सवेल, डिविलियर्स, शाहबाज, क्रिस्चियन, गार्टन, सिराज, हर्षल, और चहल।
अहम मुकाबले में जीतना चाहेगी PBKS
PBKS ने पिछले तीन में से दो मैच जीते हैं और अब भी प्ले-ऑफ में जाने की रेस में बने हुए हैं। प्ले-ऑफ में जाने के लिए अब उन्हें अपने बचे हुए दोनों ही मैच जीतने हैं। PBKS के लिए मध्यक्रम लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। क्रिस गेल का बबल से बाहर जाना भी टीम को एक बड़ा झटका लगा है। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक, मार्कराम, पूरन, हुड्डा, शाहरुख, ऐलन, एलिस, शमी, बिश्नोई और अर्शदीप।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
PBKS ने भारत में खेले आठ में से पांच मैच गंवाए थे और UAE में वापसी की उम्मीद थी। UAE में खेले चार में से दो मुकाबलों में पंजाब को हार और दो में जीत मिली है। RCB ने भारत में खेले सात में से पांच मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन UAE में उन्हें पहले दो मैचों में लगातार हार मिली। अब पिछले दो मैच लगातार जीतकर उन्होंने वापसी कर ली है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान)। बल्लेबाज: श्रीकर भरत, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली और शाहरुख खान। ऑलराउंडर: फैबिएन ऐलन। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई। RCB और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 03 अक्टूबर (रविवार) को शारजाह में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर को 03:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।