
PBKS बनाम DC: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 29वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत होगी। सात में से पांच मैच जीत चुकी DC अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है तो वहीं PBKS ने सात में से तीन मैच जीते हैं।
दोनों टीमों ने अपने-अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की थी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
DC
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी दिल्ली
दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में अच्छी जीत दर्ज की थी और इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया था। इशांत शर्मा को सीजन का पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला था।
पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी दिल्ली अपनी विजेता प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी।
संभावित एकादश: शॉ, धवन, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), स्मिथ, स्टोइनिस, हेटमायर, अक्षर, ललित, रबाडा, इशांत और आवेश।
PBKS
मलान को मौका दे सकती है पंजाब
पंजाब ने पिछले मुकाबले में शानदार जीत जरूर हासिल की थी, लेकिन निकोलस पूरन का फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय है। पूरन इस सीजन चार बार शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज डेविड मलान लगातार बेंच पर बैठे हैं और उन्हें पूरन की जगह मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: सिमरन (विकेटकीपर), राहुल (कप्तान), गेल, मलान, हूडा, शाहरुख, ब्रार, जॉर्डन, मेरेडिथ, बिश्नोई और शमी।
जानकारी
अहमदाबाद में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
अहमदाबाद में इस सीजन चार मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से दो में पहले और दो में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों ने इस मैदान पर एक-एक मैच जीते हैं और एक-एक गंवाए हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और ललित यादव।
गेंदबाज: आवेश खान, रवि बिश्नोई, कगीसो रबाडा और हरप्रीत ब्रार।
PBKS और DC के बीच होने वाला यह मैच 02 मई (रविवार) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।