
IPL 2021, PBKS बनाम CSK: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत होगी। PBKS ने सीजन का अपना पहला मुकाबला जीता था तो वहीं CSK को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
PBKS जीत की लय बनाए रखना चाहेगी तो वहीं CSK पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और कुछ अन्य जरूरी बातें।
PBKS
विजेता टीम में बदलाव नहीं करना चाहेगी PBKS
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली सीजन की पहली जीत के दौरान पंजाब ने अच्छा खेल दिखाया था। एक समय लगा था कि मैच उनके हाथ से निकल जाएगा, लेकिन उन्होंने अपनी नब्ज को काबू में रखा और करीबी जीत हासिल की थी।
फिलहाल तो केएल राहुल एंड कंपनी अपनी विजेता टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अग्रवाल, गेल, पूरन, हूडा, शाहरुख, रिचर्डसन, अश्विन, मेरेडिथ, शमी औ अर्शदीप।
CSK
CSK कर सकती है एक बदलाव
सीजन के अपने पहले मैच में CSK ने 188 रनों का स्कोर बनाने के बाद मैच गंवाया था। शुरुआत में टीम विकेट लेने और रन रोकने दोनों में असफल रही थी। टीम के तेज गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए थे।
तेज गति के गेंदबाज की कमी महसूस करने वाली CSK इस मुकाबले में लुंगी न्गीदी को उतार सकती है।
संभावित एकादश: गायकवाड़, प्लेसी, रैना, मोईन, रायडू, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जडेजा, ब्रावो, न्गीदी, ठाकुर और चाहर।
पिछला सीजन
पिछले सीजन CSK ने दो बार बड़े अंतर से पंजाब को दी थी मात
पिछले सीजन दोनों टीमें दो बार आपस में भिड़ी थीं और दोनों ही बार CSK ने बड़ी जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों के बीच सीजन के पहले मैच में CSK ने 179 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर्स में बिना कोई विकेट हासिल कर लिया था। सीजन के दूसरे मैच में 154 रनों के लक्ष्य को उन्होंने 18.5 ओवर्स में नौ विकेट रहते हुए हासिल किया था।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लोकेश राहुल।
बल्लेबाज: सुरेश रैना (उप-कप्तान), क्रिस गेल (कप्तान), अंबाती रायडू, फाफ डू प्लेसी और दीपक हूडा।
ऑलराउंडर: मोईन अली।
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, ड्वेन ब्रावो, लुंगी न्गीदी और झाई रिचर्डसन।
PBKS और CSK के बीच होने वाला मैच 16 अप्रैल (शुक्रवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।