
IPL 2021, MI बनाम SRH: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के नौवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के लिए यह सीजन का तीसरा मुकाबला होगा। MI ने जहां एक जीत और हार हासिल की है तो वहीं SRH ने अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं।
MI लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं SRH पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
SRH
SRH कर सकती है बल्लेबाजी में बदलाव
मध्यक्रम में जॉनी बेयरेस्टो और ओपनिंग करते हुए रिद्धिमान साहा दोनों ही सफल नहीं रहे हैं। ऐसे में बेयरेस्टो को एक बार फिर से ओपनिंग कराई जा सकती है। साहा और विजय शंकर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
साहा और शंकर की जगह अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग को लाकर बल्ले से फिनिशिंग को मजबूत किया जा सकता है।
संभावित एकादश: वॉर्नर (कप्तान), बेयरेस्टो (विकेटकीपर), पाण्डेय, गर्ग, समद, अभिषेक, होल्डर, राशिद, भुवनेश्वर, नदीम और नटराजन।
MI
बिना बदलाव के उतर सकती है MI
पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल करने वाली MI अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। पिछले मुकाबले में टीम की गेंदबाजी लाजवाब रही थी।
हालांकि, बल्ले से जरूर MI को अपना प्रदर्शन सुधारने की जरूरत है। खास तौर से किरोन पोलार्ड और ईशान किशन को रन बनाने की जरूरत है।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), डि कॉक (विकेटकीपर), किशन, सूर्यकुमार, हार्दिक, पोलार्ड, क्रुणाल, जेंसन, बोल्ट, बुमराह और चाहर।
चेपक स्टेडियम
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने हासिल की है चेन्नई में अब तक अधिक सफलता
इस सीजन चेन्नई में अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से तीन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। सीजन के पहले मैच को छोड़ दें तो बाकी तीन मैचों में लगातार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।
चार में से तीन मैच ऐसे रहे हैं जब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 159, 152 और 149 का स्कोर बनाया है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक।
बल्लेबाज: जॉनी बेयरेस्टो, सूर्यकुमार यादव, डेविड वॉर्नर (कप्तान) और प्रियम गर्ग।
ऑलराउंडर्स: जैसन होल्डर (उप-कप्तान) और क्रुणाल पंड्या।
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, राशिद खान और टी नटराजन।
MI और SRH के बीच होने वाला मैच 17 अप्रैल (शनिवार) को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।