MI बनाम DC: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने होंगी। 11 मैचों में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद DC एक जीत के साथ ही क्वालीफाई का टैग हासिल कर लेगी।
दूसरी ओर 11 मैचों में 10 अंकों के साथ MI पांचवें स्थान पर है और उनके लिए जीत बेहद जरूरी है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
MI
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी मुंबई
MI ने अपने पिछले मैच में अच्छी जीत हासिल की थी और कुछ खिलाड़ियों ने खोई हुई लय हासिल की थी। इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद कम ही है।
यदि एडम मिल्ने फिट रहे तो वह नाथ कूल्टर-नाइल की जगह टीम में वापस लाए जा सकते हैं।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, सौरभ, क्रुणाल, पांड्या, पोलार्ड, मिल्ने, राहुल, बुमराह और बोल्ट।
DC
दिल्ली की टीम में भी बेहद कम है बदलाव की गुंजाइश
दिल्ली ने पिछले मुकाबले में स्टीव स्मिथ को ओपनिंग करने का मौका दिया था और उन्होंने 39 रन की पारी खेलकर इसे भुनाया भी था। स्थाई ओपनर पृथ्वी शॉ चोटिल थे और फिलहाल उनकी फिटनेस के बारे में कोई अपडेट नहीं आई है।
शॉ फिट नहीं हुए तो दिल्ली भी बिना किसी बदलाव के ही उतर सकती है।
संभावित एकादश: धवन, स्मिथ, अय्यर, पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ललित, हेटमायर, अक्षर, अश्विन, रबाडा, आवेश और नोर्खिया।
अहम खिलाड़ी
इन दो बल्लेबाजों पर रहेंगी सबकी निगाहें
DC की मौजूदा टीम से शिखर धवन, MI के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन ने MI के खिलाफ 25 मैचों में 39.65 की औसत से 793 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 82* के सर्वोच्च स्कोर के साथ पांच अर्धशतक बनाए हैं।
वहीं MI की वर्तमान टीम से रोहित शर्मा ने DC के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित ने DC के खिलाफ 29 मैचों में 33.15 की औसत से 862 रन बनाए हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: किरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन और श्रेयस अय्यर।
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, एनरिच नोर्खिया और कगीसो रबाडा।
MI और DC के बीच होने वाला यह मैच 02 अक्टूबर (शुक्रवार) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर को 03:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।