KKR बनाम RCB: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 30वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कड़ी चुनौती होगी। इस सीजन RCB ने सात में से पांच मैच जीते हैं और KKR की बात करें तो उन्होंने अब तक सात में से पांच मैच गंवाए हैं। इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
KKR कर सकती है कुछ बदलाव
पिछले छह में से पांच मैच गंवाने वाली KKR के पास प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदों को बचाने के मौके धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं। पिछले मुकाबले में टीम की बल्लेबाजी खराब रही थी और फिर गेंदबाजों ने भी निराश किया था। शुभमन गिल लगातार फेल हो रहे हैं और अब अंततः उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। संभावित एकादश: राणा, त्रिपाठी, मोर्गन (कप्तान), कार्तिक (विकेटकीपर), रसेल, नरेन, कमिंस, नागरकोटी, कुलदीप, चक्रवर्ती और कृष्णा।
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी RCB
RCB ने इस सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में काफी कम बदलाव किए हैं। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा है। भले ही टीम को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की गुंजाइश कम है। संभावित एकादश: कोहली (कप्तान), पड़िकल, पाटीदार, मैक्सवेल, डिविलियर्स (विकेटकीपर), शाहबाज, सैम्स, जैमिसन, पटेल, सिराज और चहल।
इन बैटल्स पर रहेंगी निगाहें
कोहली ने सुनील नरेन के खिलाफ 94 गेंदों में 99 रन बनाए हैं। नरेन ने दो बार उनका विकेट चटकाया है। आंद्रे रसेल ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ केवल 37 गेंदों में 80 रन बनाए हैं और केवल एक बार उनके खिलाफ अपना विकेट गंवाया है। इस मुकाबले में ये दो बैटल देखने योग्य रहने वाली है क्योंकि इस बैटल में शामिल चारों ही खिलाड़ियों के पास अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा है।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स (उप-कप्तान) बल्लेबाज: दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, इयोन मोर्गन, देवदत्त पड़िकल और नितीश राणा। ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, पैट कमिंस, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज। KKR और RCB के बीच होने वाला यह मैच 03 मई (सोमवार) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।