Page Loader
IPL 2021, KKR बनाम CSK: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

IPL 2021, KKR बनाम CSK: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Apr 20, 2021
04:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत होगी। KKR को अपने पिछले दो मुकाबलों में लगातार मिली है तो वहीं CSK ने अपने पिछले दो मुकाबले लगातार जीते हैं। KKR मुंबई में अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं CSK अच्छी फॉर्म को जारी रखना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

CSK

उथप्पा को मौका दे सकती है CSK

CSK ने अब तक खेले तीन मैचों में युवा रुतुराज गायकवाड़ को लगातार मौके दिए हैं, लेकिन वह तीनों मैच में असफल रहे हैं। अनुभवी रॉबिन उथप्पा को इस सीजन अब तक एक भी मौका नहीं मिला है। इस बात की उम्मीद है कि CSK इस मुकाबले में गायकवाड़ की जगह उथप्पा को उतार सकती है। संभावित एकादश: उथप्पा, डू प्लेसी, मोईन, रैना, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रायडू, कर्रन, जडेजा, ब्रावो, शार्दुल और चाहर।

KKR

KKR भी कर सकती है कुछ बदलाव

KKR ने अपने तीन मैचों में हरभजन सिंह को मौके दिए थे, लेकिन वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। शाकिब अल हसन भी कुछ खास नहीं कर सके हैं। यदि सुनील नरेन पूरी तरह फिट होंगे तो शाकिब की जगह उनका आना निश्चित है। इसके अलावा हरभजन की जगह कुलदीप यादव को लाया जा सकता है। संभावित एकादश: राणा, गिल, त्रिपाठी, मोर्गन (कप्तान), कार्तिक (विकेटकीपर), नरेन, रसेल, कमिंस, कुलदीप, प्रसिद्ध और चक्रवर्ती।

अपडेट

दोनों टीमों का अपडेट

जोश हेजलवुड के विकल्प के तौर पर साइन किए गए तेज गेंदबाज जेसन बेहरेन्ड्रॉफ अभी क्वारंटाइन में ही हैं। वह इस मुकाबले के लिए टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। KKR के लिए पहले तीन मैचों में नहीं खेलने वाले सुनील नरेन चोटिल हैं। टीम के पिछले मुकाबले के बाद यह बात सामने आई थी कि नरेन पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण प्लेइंग इलेवन में नहीं आ रहे हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: एमएस धोनी। बल्लेबाज: फाफ डू प्लेसी, नितीश राणा (उप-कप्तान), अंबाती रायडू और शुभमन गिल। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, आंद्रे रसेल और मोईन अली (कप्तान)। गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर और पैट कमिंस। KKR और CSK के बीच होने वाला मैच 21 अप्रैल (बुधवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।