IPL 2021, DC बनाम PBKS: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) का आमना-सामना होगा। दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक जीत और एक-एक हार हासिल की है।
ऋषभ पंत की अगुवाई में DC ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है और वे सीजन की दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
DC
बिना किसी बदलाव के उतर सकती है DC
पिछले मुकाबले में DC की बल्लेबाजी ने निराश किया था, लेकिन गेंदबाजों ने मैच को अंत में रोमांचक बना दिया था। ललित यादव को IPL डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन उनसे केवल बल्लेबाजी कराई गई थी।
टीम में किसी प्रकार के बदलाव की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है।
संभावित एकादश: धवन, शॉ, रहाणे, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित, स्टोइनिस, कर्रन, वोक्स, अश्विन और रबाडा।
PBKS
पंजाब कर सकती है दो बदलाव
पिछले मुकाबले में PBKS की बल्लेबाजी एकदम से ढह गई थी और सितारों से सजी टीम मुश्किल से 106 रन बना सकी थी। लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले निकोलस पूरन की जगह डेविड मलान को IPL डेब्यू का मौका मिल सकता है।
इसके अलावा लगातार बेअसर हो रहे रिली मेरेडिथ की जगह ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स को लाया जा सकता है।
संभावित एकादश: राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), अग्रवाल, गेल, मलान, हूडा, शाहरुख, हेनरिक्स, रिचर्डसन, अर्शदीप, अश्विन, शमी।
वानखेड़े
वानखेडे़ में इस सीजन पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें रही हैं हावी
वानखेड़े में इस सीजन चार में से तीन मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। PBKS यहां स्कोर का बचाव करने में सक्षम रहने वाली अब तक इकलौती टीम है।
पहले दो मैचों में बड़ा स्कोर बनने के बाद पिछले दो मैचों में पिच ने करवट ली है और रन बनाना काफी कठिन हो गया है। पिछले दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 150 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, क्रिस गेल और पृथ्वी शॉ।
ऑलराउंडर्स: क्रिस वोक्स (उप-कप्तान) और मार्कस स्टोइनिस।
गेंदबाज: कगीसो रबाडा, टॉम कर्रन, अर्शदीप सिंह और झाई रिचर्डसन।
DC और PBKS के बीच होने वाला मैच 18 अप्रैल (शनिवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।