Page Loader
DC बनाम CSK: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
धोनी के सामने होगी अश्विन की फिरकी

DC बनाम CSK: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Oct 03, 2021
06:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला होगा। फिलहाल दोनों टीमों के पास 18-18 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन-रेट के कारण CSK पहले स्थान पर है। DC ने अपना पिछला मुकाबला जीता था तो वहीं CSK को पिछले मुकाबले में करारी हार मिली थी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज और टीवी इंफो।

CSK

प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है CSK

CSK ने जिस तरह से अपना पिछला मुकाबला गंवाया था उससे साफ हो गया है कि उन्हें स्कोर का बचाव करने में मुश्किल आ रही है। नॉकआउट स्टेज से पहले इमरान ताहिर जैसे दिग्गज गेंदबाज को मौका मिल सकता है। पिछले मुकाबले में निराश करने वाले सैम कर्रन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। संभावित एकादश: गायकवाड़, डु प्लेसिस, मोईन, रैना, रायडू, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ब्रावो, जडेजा, दीपक, शार्दुल, हेजलवुड और ताहिर।

DC

फिट हुए तो स्टोइनिस की वापसी करा सकती है DC

DC ने पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था और लो-स्कोरिंग मुकाबले में जीत हासिल की थी। यदि मार्कस स्टोइनिस फिट हुए तो स्टीव स्मिथ की जगह उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी कराई जा सकती है। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में किसी प्रकार के बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। संभावित एकादश: शॉ, धवन, अय्यर, पंत (विकेटकीपर और कप्तान), स्टोइनिस, अक्षर, हेटमायर, अश्विन, रबाडा, आवेश और नोर्खिया।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

646 चौके लगा चुके शिखर धवन लीग में 650 चौके पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। फाफ डु प्लेसिस (248) भी अपने 250 चौके पूरे कर सकते हैं। अंबाती रायडू (3,856) सर्वाधिक रनों के मामले में शेन वॉटसन (3,874) से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा वह (147) अपने 150 छक्के भी पूरे कर सकते हैं। दीपक चाहर (56) सर्वाधिक विकेटों के मामले में शेन वॉर्न (57) को पीछे छोड़ सकते हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: ऋषभ पंत। बल्लेबाज: शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), अक्षर पटेल और ड्वेन ब्रावो। गेंदबाज: आवेश खान, कगीसो रबाडा, शार्दुल ठाकुर और एनरिच नोर्खिया। DC और CSK के बीच होने वाला यह मैच 04 अक्टूबर (सोमवार) को दुबई में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।