DC बनाम SRH: हैदराबाद ने पहली पारी में बनाए 134 रन, रबाडा ने झटके तीन विकेट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी पहली पारी में 134/9 का स्कोर बनाया है। आखिरी पायदान पर चल रही SRH की ओर से युवा अब्दुल समद ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। दूसरी तरफ DC से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा एनरिक नॉर्खिया और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। SRH की पारी पर एक नजर डालते हैं।
हैदराबाद की रही खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए हैदराबाद की खराब शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बिना खाता खोले ही पहले ओवर में पवेलियन लौट गए। वार्नर तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 18 रन बनाकर पांचवे ओवर में कगिसो रबाडा के शिकार बने। शुरुआती छह ओवरों के बाद हैदराबाद ने दो विकेट खोकर 32 रन बनाए।
साहा ने IPL में पूरे किए अपने 2,000 रन
साहा ने 17 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। इस बीच उन्होंने IPL में अपने 2,000 रन पूरे किए। साहा के अब 127 मैचों में 25.06 की औसत से 2,005 रन हो गए हैं।
हैदराबाद के मध्यक्रम ने भी किया निराश
खराब शुरुआत के बाद हैदराबाद के मध्यक्रम ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। कप्तान केन विलियमसन बेरंग नजर आए और 26 गेंदों में 18 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। वहीं मनीष पांडे भी अपनी उपयोगिता सिद्ध नहीं कर सके और 16 गेंदों में 17 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। केदार जाधव कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
राशिद और समद ने खेली उपयोगी पारी
निचले क्रम में राशिद खान और समद की पारियों की बदौलत SRH सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। राशिद ने 19 गेंदों में 22 रन बनाए। दूसरी तरफ समद ने 21 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया।
ऐसा रहा DC के गेंदबाजों का प्रदर्शन
DC की ओर से एनरिक नॉर्खिया रंग में नजर आए, जिन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने वार्नर और जाधव के विकेट लिए। अक्षर पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 5.20 की गेंदबाजी औसत से 21 रन देकर विलियमसन और होल्डर के रूप में दो विकेट लिए। वहीं कगिसो रबाडा ने अपने चार ओवरों में 37 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।