Page Loader
DC बनाम RR: अय्यर ने बनाए 43 रन, राजस्थान को मिला 155 रनों का लक्ष्य
अय्यर ने खेली 43 रनों की अच्छी पारी

DC बनाम RR: अय्यर ने बनाए 43 रन, राजस्थान को मिला 155 रनों का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Sep 25, 2021
05:23 pm

क्या है खबर?

अबु धाबी में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 36वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 154/6 का स्कोर बनाया है। DC के लिए श्रेयस अय्यर (43) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर RR के लिए मुस्तफिजुर रहमान (22/2) सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइए जानते हैं कैसी रही DC की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

पावरप्ले

पावरप्ले में खराब रही DC की शुरुआत

पहले छह ओवर्स DC के लिए बिल्कुल अच्छे नहीं रहे और उन्होंने इस अवधि में केवल 36 रन ही बनाए। औरेंज कैप होल्डर शिखर धवन आठ गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए। 18 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद दूसरे ओपनर पृथ्वी शॉ भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। 21 के कुल योग पर शॉ का विकेट गिरा। उन्होंने 12 गेंदों में 10 रन बनाए।

अय्यर और पंत

अय्यर और पंत के बीच हुई अहम साझेदारी

21 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान ऋषभ पंत और अय्यर के बीच अहम साझेदारी हुई। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 62 रनों की अहम साझेदारी हुई। पंत ने अपनी पारी में 24 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए। अय्यर ने 32 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली। DC ने पंत और अय्यर के अहम विकेट सात रनों के भीतर गंवाए।

जानकारी

तीसरी बार स्टंपिंग हुए अय्यर

अय्यर को राहुल तेवतिया की गेंद पर संजू सैमसन ने स्टंपिंग किया। यह केवल तीसरा मौका है जब अय्यर स्टंपिंग आउट हुए हैं। 2019 में रविंद्र जडेजा और 2020 में राहुल चाहर ने उन्हें स्टंपिंग आउट कराया था।

गेंदबाजी

ऐसा रहा RR के गेंदबाजों का प्रदर्शन

पिछले मैच के हीरो रहे कार्तिक त्यागी की इस मैच में पिटाई हुई और उन्होंने चार ओवर में 40 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया। RR के लिए डेब्यू मुकाबले में तबरेज शाम्सी को कोई विकेट नहीं मिला। तेवतिया ने तीन ओवर्स में केवल 17 रन खर्च करते हुए अय्यर का अहम विकेट लिया। चेतन साकरिया और मुस्तफिजुर ने दो-दो विकेट हासिल किए। मुस्तफिजुर ने चार ओवर्स में केवल 22 रन खर्च किए।

जानकारी

मुस्तफिजुर के चार ओवर में नहीं लगी एक भी बाउंड्री

मुस्तफिजुर के चार ओवर्स में कोई भी बाउंड्री नहीं लगी थी। 2019 से वह डेथ ओवर्स में सबसे अधिक 61 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2020 से मुस्तफिजुर टी-20 में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।