Page Loader
DC बनाम KKR, क्वालीफायर-2: टॉस जीतकर कोलकाता ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
टॉस के दौरान मोर्गन और पंत

DC बनाम KKR, क्वालीफायर-2: टॉस जीतकर कोलकाता ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

Oct 13, 2021
07:03 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल का टिकट हासिल करने वाली दूसरी टीम बनेगी।बता दें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम IPL 2021 के खिताबी मुकाबले में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली पहली टीम है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

टीम

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान और एनरिक नॉर्खिया। कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।

हेड-टू-हेड

कोलकाता ने जीते हैं ज्यादा मैच

IPL में अब तक KKR ने DC के मुकाबले ज्यादा मैच जीते हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 में KKR ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 12 मैचों में ही जीत सकी है। वहीं इस सीजन में हुई आपसी भिड़ंत में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं।

प्ले-ऑफ

लगातार तीसरे साल प्ले-ऑफ में पहुंची है दिल्ली

DC की टीम लगातार तीसरे साल प्ले-ऑफ में पहुंचने में कामयाब हुई है। इससे पहले IPL 2020 में DC ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं IPL 2019 में DC दूसरे क्वालीफायर की बाधा को पारी नहीं कर सकी थी। दूसरी तरफ KKR की टीम IPL 2018 के बाद पहली बार प्ले-ऑफ में पहुंची है। दो बार चैंपियन बन चुकी KKR ने कोई फाइनल नहीं गंवाया है।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

ऋषभ पंत ने 83 मैचों में 35.60 की औसत से 2,492 रन बनाए हैं। वह लीग में अपने 2,500 रन पूरे कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर (2,345) रनों के मामले में ड्वेन स्मिथ (2,385) को पीछे छोड़ सकते हैं। सुनील नरेन ने 132 मैचों में 141 विकेट लिए हैं। वह भुवनेश्वर कुमार (142) से आगे निकलकर लीग में सातवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।