DC बनाम KKR, क्वालीफायर-2: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बुधवार शाम 07:30 बजे से खेला जाना है।
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली DC के सामने इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली KKR की कठिन चुनौती रहने वाली है। बता दें KKR की टीम अपने पिछले तीन मैच जीतकर आई है।
आइए जानते हैं कैसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।
हेड-टू-हेड
कोलकाता ने जीते हैं ज्यादा मैच
IPL में अब तक KKR ने DC के मुकाबले ज्यादा मैच जीते हैं।
Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 में KKR ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 12 मैचों में ही जीत सकी है।
वहीं इस सीजन में हुई आपसी भिड़ंत में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं।
KKR
कोलकाता ने इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
KKR के टीम से दिनेश कार्तिक ने DC के खिलाफ 20 मैचों में 25.83 की औसत से 465 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं शुभमन गिल ने आठ मैचों में लगभग 28 की औसत और एक अर्धशतक की मदद से 222 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में सुनील नरेन ने 17 मैचों में 4/13 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 19 विकेट लिए हैं।
DC
दिल्ली के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
DC की टीम से शिखर धवन ने KKR के खिलाफ 27 मैचों में 29.15 की औसत से 758 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 97* के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
वहीं श्रेयस अय्यर ने 13 मैचों में दो अर्धशतक की बदौलत 426 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने 21 मैचों में 3/16 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 21 विकेट लिए हैं।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
ऋषभ पंत ने 83 मैचों में 35.60 की औसत से 2,492 रन बनाए हैं। वह लीग में अपने 2,500 रन पूरे कर सकते हैं।
श्रेयस अय्यर (2,345) रनों के मामले में ड्वेन स्मिथ (2,385) को पीछे छोड़ सकते हैं।
सुनील नरेन ने 132 मैचों में 141 विकेट लिए हैं। वह भुवनेश्वर कुमार (142) से आगे निकलकर लीग में सातवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।