DC बनाम KKR, क्वालीफायर-2: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बुधवार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल का टिकट हासिल करने वाली दूसरी टीम बनेगी। बता दें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम IPL 2021 के खिताबी मुकाबले में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली पहली टीम है। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज, संभावित एकादश और टीवी इंफो।
ऐसी हो सकती है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
ऋषभ पंत की कप्तानी में DC को अपने पिछले मैच (क्वालीफायर-1) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार मिली है। अपने पिछले मैच में DC दबाव की परिस्थितियों में बिखर गई थी। पिछली गलतियों से सबक लेकर DC नॉकआउट मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। संतुलित नजर आ रही DC की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की कम संभावना नजर आती है। संभावित एकादश: पृथ्वी, शिखर, अय्यर, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हेटमायर, कर्रन, अक्षर, अश्विन, रबाडा, नोर्खिया और आवेश।
बिना बदलाव के उतर सकती है कोलकाता
मोर्गन की अगुवाई में KKR ने अपने पिछले मैच में RCB को हराया था। KKR से सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और शाकिब की स्पिन तिकड़ी कमाल किया है। अगले मैच में भी टीम ऐसे ही उपयोगी प्रदर्शन की उम्मीद अपने स्पिन गेंदबाजों से कर रहा होगा। अपने पिछले तीन मैच जीत चुकी KKR बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: गिल, अय्यर, त्रिपाठी, नितीश, मोर्गन (कप्तान), शाकिब, कार्तिक (विकेटकीपर), नरेन, मावी, फर्ग्यूसन और चक्रवर्ती।
लगातार तीसरे साल प्ले-ऑफ में पहुंची है दिल्ली
DC की टीम लगातार तीसरे साल प्ले-ऑफ में पहुंचने में कामयाब हुई है। इससे पहले IPL 2020 में DC ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं IPL 2019 में DC दूसरे क्वालीफायर की बाधा को पारी नहीं कर सकी थी। दूसरी तरफ KKR की टीम IPL 2018 के बाद पहली बार प्ले-ऑफ में पहुंची है। दो बार चैंपियन बन चुकी KKR ने कोई फाइनल नहीं गंवाया है।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन। ऑलराउंडर: सुनील नरेन (उपकप्तान) और वेंकटेश अय्यर। गेंदबाज: आवेश खान, एनरिक नॉर्खिया और वरुण चक्रवर्ती। KKR और DC के बीच होने वाला क्वालीफायर-2 मैच 13 अक्टूबर (बुधवार) को शारजाह में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।