LOADING...
DC बनाम KKR, क्वालीफायर-2: पहले खेलते हुए दिल्ली ने बनाए 135 रन
शिखर धवन और मार्कस स्टोइनिस

DC बनाम KKR, क्वालीफायर-2: पहले खेलते हुए दिल्ली ने बनाए 135 रन

Oct 13, 2021
09:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पांच विकेट खोकर 135 रन बनाए हैं। DC की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। दूसरी तरफ KKR से वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट (2/26) हासिल किए। DC की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

दिल्ली ने की धीमी शुरुआत

शारजाह के मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए DC की धीमी शुरुआत रही। KKR की कसी हुई गेंदबाजी के सामने पॉवरप्ले में DC सिर्फ 38 रन ही बना सकी। इस बीच DC ने पृथ्वी शॉ का विकेट भी खो दिया। आक्रामक शुरुआत करने वाले पृथ्वी ने 12 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने पारी के पांचवे ओवर में 32 के टीम स्कोर पर आउट किया।

धवन

धवन ने खेली धीमी पारी, पूरे किए 200 टी-20 छक्के

शिखर धवन ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की लेकिन तेजी से रन बटोरने में नाकामयाब रहे। उन्होंने 39 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से सिर्फ 36 रन बनाए। वह पारी के 12वें ओवर में 71 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। धवन ने स्टोइनिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। धवन ने अपने टी-20 क्रिकेट में 200 छक्के भी पूरे किए हैं।

बल्लेबाजी

दिल्ली के बल्लेबाजों ने किया निराश

फिटनेस के कारण पिछले कुछ मैच नहीं खेल पाने वाले मार्कस स्टोइनिस आज कुछ कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 23 गेंदों में एक चौके की मदद से 18 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत (6) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। शिमरोन हेटमायर ने अंतिम ओवरों में कुछ तेजी से रन बटोरने का प्रयास किया। उन्होंने 10 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों में नाबाद 30 रनों का योगदान दिया।

गेंदबाजी

ऐसा रहा कोलकाता के गेंदबाजों का प्रदर्शन

शाकिब अल हसन ने अपने चार ओवरों में 28 रन दिए। हालांकि, वह कोई विकेट नहीं ले सके। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट लिए। लॉकी फर्ग्यूसन ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 26 रन देकर एक विकेट लिया। सुनील नरेन ने बिना विकेट लिए 27 रन दिए। शिवम मावि के खाते में एक विकेट (1/27) आया।