Page Loader
DC बनाम CSK, क्वालीफायर-1: शॉ-पंत ने लगाए अर्धशतक, चेन्नई को मिला 173 रनों का लक्ष्य

DC बनाम CSK, क्वालीफायर-1: शॉ-पंत ने लगाए अर्धशतक, चेन्नई को मिला 173 रनों का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Oct 10, 2021
09:16 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 172/5 का स्कोर खड़ा किया है। DC के लिए पृथ्वी शॉ (60) ने सबसे अधिक रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी नाबाद 51 रनों की पारी खेली। CSK के लिए जोश हेजलवुड (2/29) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। आइए जानते हैं कैसी रही DC की पारी और अन्य जरूरी बातें।

पावरप्ले

पावरप्ले में दिल्ली ने गंवाए दो विकेट

पावरप्ले में DC ने तेज शुरुआत की, लेकिन उन्होंने शिखर धवन (7) का विकेट 36 के स्कोर पर ही गंवा दिया था। चौथे ओवर में पहला झटका लगने के बाद रनगति में थोड़ी कमी आई। श्रेयस अय्यर ने काफी संघर्ष किया और आठ गेंदों में मात्र एक रन बनाकर छठे ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में दिल्ली ने दो विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए थे।

पृथ्वी शॉ

शॉ ने लगाया धुंआधार अर्धशतक

भले ही एक छोर से रन नहीं बन रहे थे, लेकिन पृथ्वी शॉ दूसरे छोर से लगातार आक्रमण कर रहे थे। उन्होंने 34 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। शॉ ने दीपक चाहर के एक ही ओवर में चार चौके और शार्दुल ठाकुर के एक ओवर में दो छक्के लगाए थे। UAE लेग में यह DC के लिए पहला अर्धशतक है।

पंत और हेटमायर

पंत और हेटमायर के बीच हुई 83 रनों की साझेदारी

11वें ओवर में 80 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद DC के लिए शिमरोन हेटमायर और ऋषभ पंत ने 50 गेंदों में 83 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। हेटमायर 24 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने 35 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। यह IPL नॉकआउट में पांचवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।

जानकारी

संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ब्रावो

वेन ब्रावो ने तीन ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया और टी-20 क्रिकेट में अपने 550 विकेट भी पूरे किए। ब्रावो (166) IPL में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।