RR बनाम DC: दिल्ली ने राजस्थान को दिया 148 रनों का लक्ष्य, उनादकट की अच्छी गेंदबाजी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 147/8 का स्कोर बनाया है। DC के लिए कप्तान ऋषभ पंत (51) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं RR के लिए जयदेव उनादकट (3/15) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। आइए जानते हैं कैसी रही DC की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
RR के नाम रहा पावरप्ले
सीजन का पहला मुकाबला खेल रहे जयदेव उनादकट ने पावरप्ले को पूरी तरह से RR का बनाया। उन्होंने पावरप्ले में तीन ओवर्स में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उनादकट ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर पृथ्वी शॉ को आउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई थी। उन्होंने चौथे ओवर में शिखर धवन और छठे ओवर में अजिंक्या रहाणे को भी आउट किया।
उनादकट ने पावरप्ले में की अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
पावरप्ले में 12 रन देकर तीन विकेट लेना उनादकट के IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले गेंदबाजी है। इससे पहले उन्होंने 2017 में पावरप्ले में दो ओवर में पांच रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।
पंत ने अकेले संभाली अपनी टीम की जिम्मेदारी
चौथे ओवर में जब पंत बल्लेबाजी करने आए थे तब DC 16 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पंत ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी करनी जारी रखी। उन्होंने 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके शामिल रहे। पंत ने IPL डेब्यू कर रहे ललित यादव (20) के साथ पांचवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। पंत रनआउट के रूप में पवेलियन लौटे।
कर्रन और वोक्स ने DC को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
15वें ओवर तक 100 के स्कोर पर छह विकेट गंवाने के बाद DC मुश्किल में दिख रही थी। हालांकि, क्रिस वोक्स और टॉम कर्रन की इंग्लिश जोड़ी ने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। 16 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर कर्रन 19वें ओवर में आउट हुए। इससे पहले उन्होंने वोक्स (15) के साथ सातवें विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की थी।
इस खबर को शेयर करें