
CSK बनाम RCB: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 19वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 25 अप्रैल को खेला जाएगा।
RCB ने अपने शुरुआती चार मैचों में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में शीर्ष पर है दूसरी तरफ CSK ने अपने पिछले तीन मैच जीते हैं और तालिका में दूसरे पायदान पर है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
संभावित एकादश
बिना बदलाव के नजर आ सकती है बैंगलोर
विराट कोहली की अगुवाई में RCB ने अब तक अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है। टीम में एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। वहीं पिछले मैच में कप्तान कोहली और युवा देवदत्त पडिक्कल ने फॉर्म में वापसी की है। ऐसे में अगले मुकाबले में RCB बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: कोहली (कप्तान), पडिक्कल, शाहबाज, मैक्सवेल, डिविलियर्स (विकेटकीपर), सुंदर, जैमीसन, रिचर्डसन, हर्षल, सिराज और चहल।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
पिछले मैच में CSK ने कोलकाता को 18 रनों से हराया था। अपनी आखिरी मैच में 95* रनों की पारी खेलकर फाफ डुप्लेसी ने फॉर्म में वापसी की है। इसके अलावा टीम ने अब तक मोईन अली का भी अच्छा इस्तेमाल किया है। पिछले तीन मैचों से अजेय रही CSK अगले मुकाबले में भी बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: रुतुराज, डुप्लेसी, मोईन, रैना, रायुडू, जडेजा, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), कर्रन, शार्दुल, लुंगी और चाहर।
अपडेट
टीम अपडेट
पिछले मैच में अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। कप्तान धोनी ने टॉस के समय यह स्पष्ट किया था कि ब्रावो को किसी तरह की चोट नहीं है, बल्कि उन्हें आराम दिया गया है।
उनकी जगह लुंगी एनगीडी को मौका मिला था। उन्होंने KKR के खिलाफ 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे। ऐसे में एनगीडी अगले मैच में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स और एमएस धोनी।
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, फाफ डुप्लेसी और रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान)
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और मोईन अली।
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर।
CSK और RCB के बीच होने वाला यह मैच 25 अप्रैल (रविववार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 03:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।