
CSK बनाम PBKS: डु प्लेसिस के अर्धशतक की मदद से चेन्नई ने बनाए 134 रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद छह विकेट खोकर 134 रन बनाए हैं।
CSK की ओर से फाफ डु प्लेसिस (76) ने अपने IPL करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। वहीं PBKS की टीम से क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक दो-दो विकेट हासिल किए।
CSK की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
चेन्नई ने की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की खराब शुरुआत रही। इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ 12 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया।
अगले बल्लेबाज मोईन अली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। CSK ने पॉवरप्ले के बाद दो विकेट खोकर सिर्फ 29 रन बनाए।
CSK को शुरुआती दोनों झटके अर्शदीप सिंह ने दिए।
मध्यक्रम
चेन्नई का मध्यक्रम लड़खड़ाया
खराब शुरुआत के बाद CSK के मध्यक्रम ने भी निराश किया।
इस सीजन में अपना दूसरा मैच खेल रहे अनुभवी रॉबिन उथप्पा सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं अम्बाती रायुडू भी कमाल नहीं दिखा सके और चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
मुश्किल परिस्थितियों में कप्तान धोनी भी टीम को संभाल नहीं सके और 12 रन बनाकर चलते बने।
CSK ने 12 ओवरों के बाद 61 के टीम स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए थे।
डु प्लेसिस
डु प्लेसिस ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
एक छोर से CSK ने नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए। वहीं दूसरे छोर से डु प्लेसिस ने जमकर बल्लेबाजी की और अपने IPL करियर का 21वां अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 55 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्के की मदद से 76 रन बनाए।
इस दौरान डु प्लेसिस ने IPL 2021 में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं। फिलहाल वह मौजूदा सीजन में ऐसा करने वाले पहले विदेशी और CSK के दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही पंजाब की गेंदबाजी
रवि बिश्नोई ने 25 रन देकर धोनी का विकेट हासिल किया।
हरप्रीत बरार भी किफायती रहे और उन्होंने अपने चार ओवरों में 22 रन दिए। हालांकि, वह कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।
पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी ने 22 रन देकर एक विकेट लिया।
क्रिस जॉर्डन ने तीन ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए।
अर्शदीप सिंह ने 35 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।