LOADING...
CSK बनाम MI: रुतुराज ने लगाया अर्धशतक, मुंबई को मिला 157 रनों का लक्ष्य
रुतुराज गायकवाड़ ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

CSK बनाम MI: रुतुराज ने लगाया अर्धशतक, मुंबई को मिला 157 रनों का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Sep 19, 2021
09:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 30वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 156/6 का स्कोर बनाया है। CSK के लिए रुतुराज गायकवाड़ (88*) ने सबसे अधिक रन बनाए। MI के लिए ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने ने दो-दो विकेट हासिल किए। आइए जानते हैं कैसी रही CSK की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

पावरप्ले

पावरप्ले में ही CSK ने गंवाए चार अहम विकेट

CSK के लिए मुकाबले की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में ही मात्र 24 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। पारी की पांचवी गेंद पर ही फाफ डु प्लेसिस खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे। अगले ओवर में मोईन अली भी खाता खोले बिना आउट हुए। तीसरे ओवर में सात रनों के कुल योग पर सुरेश रैना (4) और छठे ओवर में 24 के योग पर एमएस धोनी (3) आउट हुए।

रुतुराज गायकवाड़

रुतुराज ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

युवा ओपनर बल्लेबाज रुतुराज ने एक छोर से विकेट गिरने की स्थिति में दूसरे छोर को संभाले रखा और 41 गेंदों में अपना छठा IPL अर्धशतक पूरा किया। रुतुराज ने UAE में लगातार चौथा IPL अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 58 गेंदों में 88* रनों की जोरदार पारी खेली जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे। रुतुराज ने रविंद्र जडेजा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की अहम साझेदारी की थी।

फिनिश

अंतिम पांच ओवर्स में CSK ने बनाए 69 रन

CSK ने अंतिम पांच ओवर्स में 69 रन बनाते हुए दमदार वापसी की। रुतुराज और ड्वेन ब्रावो (23) के बीच छठे विकेट के लिए केवल 16 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी हुई। ब्रावो ने केवल आठ गेंदों में तीन छक्कों की बदौलत 23 रन बनाए। रुतुराज और ब्रावो ने बोल्ट द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में 24 रन बटोरे थे। रुतुराज ने बुमराह द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में भी 15 रन निकाले।

जसप्रीत बुमराह

MI के लिए 100 मैच खेलने वाले छठे खिलाड़ी बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने MI के लिए अपने 100 मैच पूरे कर लिए हैं। वह MI के लिए 100 या उससे अधिक मुकाबले खेलने वाले केवल छठे खिलाड़ी बने हैं। MI के लिए सबसे अधिक मैच किरोन पोलार्ड (172) ने खेले हैं। इसके अलावा वह एक ही टीम के लिए 100 मुकाबले खेलने वाले 15वें खिलाड़ी बने हैं। अपने 100वें मुकाबले में बुमराह ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिया।