IPL 2021 फाइनल: टॉस जीतकर कोलकाता ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं।
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में CSK लीग इतिहास में अपना चौथा खिताब जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ KKR की निगाहें तीसरी बार IPL ट्रॉफी जीतने पर होगी।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
टीम
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर और जोश हेज़लवुड।
हेड-टू-हेड
CSK का पलड़ा रहा है भारी
अब तक हुए मुकाबलों में CSK की टीम का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ आठ मैचों में KKR जीतने में सफल रही है। इसके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।
वहीं इस सीजन में हुई आपसी भिड़ंत में दोनों मैच में CSK ने जीत दर्ज की है।
IPL 2021
ऐसा रहा है दोनों टीमों का सफर
CSK ने लीग में 14 में से नौ मैचों में जीत दर्ज की और अंक तालिका में दूसरे पायदान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई। पहले क्वालीफायर में CSK ने DC को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं KKR ने 14 में से सात मैच जीतकर चौथे पायदान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में प्रवेश किया। वहीं पहले एलिमिनेटर में RCB पर और दूसरे क्वालीफायर में DC को हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
सुनील नरेन ने 133 मैचों में 141 विकेट लिए हैं। वह भुवनेश्वर कुमार (142) से आगे निकलकर लीग में सातवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
अंबाती रायडू (3,916) सर्वाधिक रनों के मामले में अजिंक्य रहाणे (3,941) से आगे निकल सकते हैं।
ड्वेन ब्रावो ने अब तक 166 विकेट लिए हैं और वह अमित मिश्रा (166) को पीछे छोड़कर लीग इतिहास में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।