Page Loader
CSK बनाम KKR, फाइनल: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी कोलकाता

CSK बनाम KKR, फाइनल: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Oct 14, 2021
03:33 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शुक्रवार शाम 07:30 बजे से होगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में CSK लीग इतिहास में अपना चौथा खिताब जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ KKR की निगाहें तीसरी बार IPL ट्रॉफी जीतने पर होगी। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज, संभावित एकादश और टीवी इंफो।

CSK

ऐसी हो सकती है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

फाइनल मुकाबले में CSK की टीम रुतुराज गायकवाड़ और डु प्लेसिस से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगा। इस जोड़ी ने पूरे सीजन में कमाल किया है। वहीं पिछले मैच में रोबिन उथप्पा ने भी अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। वह फाइनल में भी खेलेंगे। CSK बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: गायकवाड़, डु प्लेसिस, उथप्पा, मोइन, रायुडू, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जडेजा, ब्रावो, शार्दुल, चाहर और हेजलवुड।

KKR

बिना बदलाव के उतर सकती है कोलकाता

KKR से पिछले कुछ मैचों में शाकिब अल हसन, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की स्पिन तिकड़ी ने अहम भूमिका निभाई है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। KKR ने अपने पिछले चार मैचों में जीत दर्ज करके फाइनल का टिकट हासिल किया है ऐसे में टीम बिना बदलाव के ही उतर सकती है। संभावित एकादश: गिल, अय्यर, त्रिपाठी, राणा, मोर्गन (कप्तान), कार्तिक (विकेटकीपर), नरेन, शाकिब, फर्ग्यूसन, मावी और चक्रवर्ती।

IPL 2021

ऐसा रहा दोनों टीमों का सफर

CSK ने लीग में 14 में से नौ मैचों में जीत दर्ज की और अंक तालिका में दूसरे पायदान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई। पहले क्वालीफायर में CSK ने DC को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं KKR ने 14 में से सात मैच जीतकर चौथे पायदान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में प्रवेश किया। वहीं पहले एलिमिनेटर में RCB पर और दूसरे क्वालीफायर में DC को हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अम्बाती रायुडू और रुतुराज गायकवाड़। ऑलराउंडर: सुनील नरेन (उपकप्तान) और वेंकटेश अय्यर। गेंदबाज: दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती। KKR और CSK के बीच होने वाला फाइनल मैच 15 अक्टूबर (शुक्रवार) को दुबई में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।