CSK बनाम KKR: रुतुराज-डुप्लेसी के अर्धशतक की मदद से चेन्नई ने बनाया बड़ा स्कोर
क्या है खबर?
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 15वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 220/3 का स्कोर खड़ा किया है।
CSK की ओर से रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने अर्धशतकीय पारी खेली।
दूसरी तरफ KKR की टीम से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे किफायती गेंदबाजी की।
CSK की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
चेन्नई ने पॉवरप्ले में की शानदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शानदार शुरुआत की।
ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने शुरुआती छह ओवरों में 54 रन बटोरे और टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। इस बीच गायकवाड़ ने 18 गेंदों में 23 जबकि डुप्लेसी ने 18 गेंदों में 30 रन बनाए।
वहीं पॉवरप्ले में KKR के पैट कमिंस ने दो ओवरों में 25 रन खर्च किए।
रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज ने जड़ा अर्धशतक, शतकीय साझेदारी की
शुरुआती तीन मैचों में सस्ते में आउट होने वाले रुतुराज ने अपने चौथे मैचों में सिर्फ 33 गेंदों अर्धशतक पूरा किया। यह उनके IPL करियर का चौथा और इस सीजन का पहला अर्धशतक है।
उन्होंने पहले विकेट के लिए डुप्लेसी के साथ मिलकर 115 रनों की बड़ी साझेदारी की।
रुतुराज ने सिर्फ 42 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 64 रनों की आक्रामक पारी खेली।
जानकारी
डुप्लेसी ने टी-20 में बनाए 6,000 रन
अनुभवी फाफ डुप्लेसी ने 60 गेंदों में 95*रनों की पारी खेली और अपने IPL करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। इस बीच उन्होंने टी-20 करियर में 6,000 रनों का आंकड़ा पार किया है।
गेंदबाजी
कोलकाता के गेंदबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन
आज के मैच में KKR ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
वरुण चक्रवर्ती ने अपने चार ओवरों में 27 रन देकर रुतुराज गायकवाड़ का विकेट लिया।
वहीं इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे सुनील नारेन ने 34 रन देकर मोईन अली को आउट किया।
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 12.20 के इकॉनमी रेट से 49 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।
रसेल ने दो ओवरों में 27 रन देकर एक विकेट लिया।