
CSK बनाम RR: राजस्थान को मिला 189 रनों का लक्ष्य, सकारिया की अच्छी गेंदबाजी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 188/9 का स्कोर बनाया है।
CSK के लिए फाफ डू प्लेसी (33) ने सबसे अधिक रन बनाए। अंबाती रायडू (27) ने भी अच्छी पारी खेली। RR के लिए चेतन सकारिया ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।
आइए जानते हैं कैसी रही CSK की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
पावरप्ले
पावरप्ले में लगे CSK को दो झटके
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK को पावरप्ले में ही दो झटके लग गए थे। चौथे ओवर में 25 के स्कोर पर रुतुराज गायकवाड़ (10) के रूप में उन्हें पहला झटका लगा था।
फाफ डू प्लेसी ने पारी के चौथे ओवर में एक छक्का और तीन चौके लगाए और तेजी से रन बनाने की मंशा जाहिर की। हालांकि, छठे ओवर में वह 17 गेंदों में 33 रन बनाकर क्रिस मॉरिस का शिकार बने।
विकेट
सेट होने के बाद CSK के बल्लेबाजों ने गंवाए अपने विकेट
तीन नंबर पर आए मोईन अली ने 20 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली और सेट होने के बाद छक्का मारने के चक्कर में बाउंड्री पर लपके गए। सुरेश रैना संघर्ष करते दिखे और 15 गेंदों में 18 रन बनाकर चेतन सकारिया का शिकार बने।
अंबाती रायडू ने 17 गेंदों में 27 रनों की तेज पारी खेली जिसमें तीन छक्के शामिल रहे। सकारिया ने एक ही ओवर में रैना से पहले रायडू को भी आउट किया था।
गेंदबाजी
राजस्थान ने की बेहतरीन गेंदबाजी
युवा तेज गेंदबाज सकारिया ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए और राजस्थान के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। क्रिस मॉरिस ने चार ओवर में 33 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए।
राहुल तेवतिया ने तीन ओवर में 21 रन देकर मोईन का विकेट लिया। जयदेव उनादकट सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उनादकट ने चार ओवर में 40 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं ले सके।
जानकारी
उनादकट के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
यह IPL में 14वां मौका है जब उनादकट ने 40 या उससे अधिक रन दिए हैं। वह संयुक्त रूप से चौथे सबसे अधिक बार एक पारी में 40 या उससे अधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।