CSK बनाम SRH: चेन्नई ने सात विकेट से जीता मैच, डुप्लेसी-रुतुराज ने लगाए अर्धशतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सात विकेट से हरा दिया है।
पहले खेलते हुए SRH ने डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 171/3 का स्कोर बनाया।
जवाब में रुतुराज गायकवाड़ (75) और फाफ डुप्लेसी (56) के अर्धशतकों की मदद से टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
चेन्नई ने ऐसे जीता मैच
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए SRH ने जॉनी बेयरस्टो का विकेट सस्ते में गंवा दिया। इसके बाद वॉर्नर (57) और पांडे (61) ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अंतिम ओवरों में केन विलियमसन ने 10 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली।
जवाब में CSK से फाफ डुप्लेसी और रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाए और मैच को अपने पक्ष में कर लिया। SRH से राशिद खान ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
जानकारी
अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची चेन्नई
यह CSK की छह मैचों में पांचवी जीत है। धोनी की कप्तानी में CSK अब अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं SRH अंतिम पायदान पर बनी हुई है। SRH ने अब तक छह में से सिर्फ एक मैच जीता है।
उपलब्धि
50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने वॉर्नर
SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने IPL करियर का 50वां अर्धशतक 50 गेंदों में पूरा किया। वह IPL में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 55 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली।
उन्हें लुंगी एनगीडी ने पारी के 18वें ओवर में 128 के टीम स्कोर पर आउट किया। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वॉर्नर ने अपने टी-20 करियर के 10,000 रन भी पूरे किए हैं।
रिकार्ड्स
वॉर्नर ने बनाए ये रिकार्ड्स
वॉर्नर टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने हैं।
आज के मैच में दो छक्के लगाने वाले वॉर्नर ने IPL में 200 छक्के पूरे किए हैं। वह लीग में ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे विदेशी खिलाड़ी बने हैं।
फिलहाल वॉर्नर (5,447) ने रनों के मामले में रोहित शर्मा (5,431) को पीछे छोड़ा है। वह लीग में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं
बल्लेबाजी
डुप्लेसी और रुतुराज ने लगाए अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डुप्लेसी और रुतुराज ने पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। इस दौरान डुप्लेसी ने अपने IPL करियर का 19वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए।
दूसरे छोर से रुतुराज ने लीग का पांचवा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 44 गेंदों में 12 चौकों की बदौलत सर्वाधिक 75 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों को राशिद खान ने आउट किया।