PBKS बनाम CSK: चेन्नई ने छह विकेट से जीता मुकाबला, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS शाहरुख खान (47) की बदौलत केवल 106/8 का स्कोर ही बना सके थे। दीपक चाहर (13/4) को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
जवाब में CSK ने मोईन अली (46) की बदौलत मैच जीत लिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह CSK ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने 26 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। शाहरुख (47) की बदौलत वे 106/8 के स्कोर तक पहुंचे थे। CSK के लिए दीपक चाहर ने सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किए।
जवाब में स्कोर का पीछा करते हुए CSK ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। फाफ डू प्लेसी (36*) और मोईन अली (46) ने अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली।
जानकारी
संयुक्त रूप से IPL में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बने रायडू
अंबाती रायडू अपनी पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना कैच आउट हुए। वह अपने करियर में 13वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं और संयुक्त रूप से IPL में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बने हैं।
रविंद्र जडेजा
IPL में सबसे अधिक रन आउट करने वाले फील्डर बने जडेजा
रविंद्र जडेजा ने पारी के तीसरे ओवर में PBKS के कप्तान केएल राहुल को रन आउट किया जो उनकी टीम के लिए काफी बड़ा विकेट रहा। यह जडेजा द्वारा IPL में किया गया 22वां रन आउट था।
उन्होंने एमएस धोनी (21) को पछाड़ दिया है और लीग में सबसे अधिक रन आउट करने वाले फील्डर बन गए हैं। मैदानी फील्डर्स में जडेजा के बाद विराट कोहली (19) ने सबसे अधिक रन आउट किए हैं।
दीपक चाहर
चाहर ने किया IPL का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी की और कप्तान एमएस धोनी ने उनसे लगातार चार ओवर डलवाए। चाहर ने चार ओवर में एक मेडन सहित केवल 13 रन खर्च किए और चार विकेट अपने नाम किए। IPL में यह चाहर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
PBKS के खिलाफ यह CSK के किसी गेंदबाज द्वारा किया गया तीसरा बेस्ट प्रदर्शन है। लक्ष्मीपति बालाजी (5/24) ने PBKS के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी की है।
क्या आप जानते हैं?
एक IPL फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बने धोनी
CSK के लिए यह धोनी का 200वां मुकाबला है और वह एक IPL फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बने हैं। एक IPL फ्रेंचाइजी के लिए विराट कोहली (209) ने सबसे अधिक मैच खेले हैं।