
IPL 2020: लीग स्टेज के बाद ब्रैड हॉग ने चुनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन, कोहली-राहुल बाहर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अब अपने अंतिम चरण पर है। लीग स्टेज की समाप्ति के बाद अब प्ले-ऑफ मुकाबले खेले जा रहे हैं।
इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने खिलाड़ियों के लीग स्टेज में प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी इस टीम में विराट कोहली और केएल राहुल को शामिल नहीं किया है।
आइए ब्रैड हॉग की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।
बल्लेबाज
शिखर धवन और मयंक अग्रवाल हैं सलामी बल्लेबाज
ब्रैड हॉग ने दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन और किंग्स इलेवन पंजाब के मयंक अग्रवाल को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है।
अनुभवी शिखर धवन ने लीग स्टेज के 14 मैचों में दो शतक की मदद से 525 रन बनाए थे। वहीं KXIP के मयंक अग्रवाल ने 11 मैचों में 38.55 की औसत से 424 रन बनाए हैं।
हॉग ने नंबर तीन पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव को चुना है, जिन्होंने पूरे सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी की है।
मिडल आर्डर
मध्यक्रम में डिविलियर्स और मोर्गन पर लगाया दाव
नंबर चार और पांच पर हॉग ने क्रमशः RCB के एबी डिविलियर्स और KKR के कप्तान इयोन मोर्गन का चयन किया है।
लीग स्टेज में डिविलियर्स ने 14 मैचों में 398, जबकि मोर्गन ने उतने ही मैचों में 418 रन बनाए हैं।
वहीं हॉग ने अपनी टीम में नंबर छह पर MI के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को चुना है। जिन्होंने इस IPL सीजन में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है।
गेंदबाजी
गेंदबाजी में आर्चर और शमी पर जताया है भरोसा
ब्रैड हॉग ने तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताया है, वहीं स्पिन गेंदबाजों में राशिद खान और युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में चुना है।
जोफ्रा आर्चर और मोहम्मद शमी ने लीग स्टेज के बाद 20-20 विकेट लिए थे।
वहीं MI की ओर से बुमराह ने 13 मैच खेलकर 23 विकेट लिए थे।
स्पिन गेंदबाजी में SRH के राशिद खान ने 19, जबकि RCB के युजवेंद्र चहल ने 20 विकेट लिए थे।
बेस्ट इलेवन
ये है ब्रैड हॉग की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
ब्रैड हॉग की बेस्ट प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, इयोन मोर्गन, हार्दिक पंड्या, जोफ्रा आर्चर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर हॉग ने केएल राहुल को उनके कम स्ट्राइक रेट होने के कारण से अपनी टीम में नहीं चुना है।
इस IPL सीजन में केएल राहुल ने 14 मैचों में लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से 570 रन बनाए हैं।