IPL 2020: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को कितनी इनामी राशि मिली?
क्या है खबर?
बीते मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पांच विकेट से हराकर IPL 2020 का खिताब जीता।
रोहित शर्मा की कप्तानी में MI ने रिकॉर्ड पांचवी बार IPL का फाइनल जीता है।
खिताबी मुकाबले के समापन के बाद MI और DC की टीमों पर जमकर इनामी राशि भी रसी।
आइए एक नजर डालते हैं विजेता और उपविजेता टीमों को कितनी धनराशि मिली।
डाटा
BCCI ने पुरस्कार राशि पर बदला अपना फैसला
कोरोना महामारी के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीजन की शुरुआत से पहले विजेता और उपविजेता के लिए पुरस्कार राशि को कम करने का फैसला किया था। हालांकि, बाद में यह फैसला पलट दिया गया।
विजेता
मुंबई इंडियंस को मिले 20 करोड़ रूपये
मुंबई इंडियंस ने पांचवी बार IPL ट्रॉफी जीती है। चैंपियन बनने के बाद MI को पुरस्कार राशि के तौर पर 20 करोड़ रूपये की धनराशि मिली।
विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सफर के बारे में कहा, "जिस तरह से सीजन में हमारी टीम ने प्रदर्शन किया उससे मैं बहुत खुश हूं। मैंने टूर्नामेंट के शुरुआत में कहा था कि हमें जीत की आदत बनाए रखने की जरूरत है। हम इससे अधिक कुछ उम्मीद नहीं कर सकते थे।"
उपविजेता
दिल्ली कैपिटल्स को मिले 12.5 करोड़ रूपये
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने नया इतिहास लिखते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम को खिताबी मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी।
उपविजेता DC को पुरस्कार राशि के तौर पर 12.5 करोड़ रूपये मिले।
मैच के बाद टीम के कप्तान अय्यर ने कहा, "IPL जीतना इससे बेहतर होता। हम अगले साल ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे। मैं अपने प्रशंसकों का धन्यवाद करना चाहता हूं।"
मैच का लेखा-जोखा
मुंबई ने आसानी से जीता फाइनल मैच
ट्रेंट बोल्ट ने पहली गेंद से ही कहर बरपाना शुरू कर दिया था और DC ने अपने तीन विकेट 22 के स्कोर तक गंवा दिए।
हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 96 रनों की उपयोगी साझेदारी की और टीम ने 156/7 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में रोहित शर्मा और क्विंटन डिकाक की तेज शुरुआत की बदौलत मुंबई ने आसानी से मैच जीत लिया। रोहित ने 51 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।