IPL 2019: प्लेऑफ मुकाबलों के समय में हुआ बदलाव, जानें अब कब शुरू होंगे मैच
IPL 2019 के लीग मैच खत्म होने की कगार पर हैं। जहां एक तरफ अब दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के बीच टॉप-2 में जगह बनाने की जद्दोजहद होगी। वहीं दूसरी तरफ बाकी टीमें अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। इस बीच शनिवार को प्लेऑफ मैचों के लेकर BCCI ने बड़ा फैसला किया है। दरअसल, शनिवार को प्रशासकों की समिति (CoA) और BCCI अधिकारियों की बैठक में प्लेऑफ मैचों की टाइमिंग को लेकर बदलाव किया गया है।
रात 08:00 के बजाय अब 07:30 बजे शुरू होंगे प्लेऑफ मैच
IPL 2019 में रात के मैच 08:00 बजे से खेले जा रहे हैं और इन मैचों का टॉस 07:30 बजे होता है। लेकिन BCCI ने प्लेऑफ मैचों के लिए फैसला किया है कि ये मैच अब 07:30 बजे शुरू होंगे और टॉस 07:00 बजे होगा। प्लेऑफ के दौरान खेले जाने वाले चार महिला टी-20 मैच भी 07:30 बजे से ही खेले जाएंगे। बता दें कि IPL 2018 के प्लेऑफ मैच 07:00 बजे से खेले गए थे।
200 मिनट में मैच न पूरा होने के कारण लिया गया फैसला
IPL के नियमों के अनुसार मैच की एक पारी 90 मिनट में खत्म होनी चाहिए, जिसमें दो स्ट्रेटेजिक टाइम आउट भी शामिल हैं। ऐसे में दोनों पारी के स्ट्रेटेजिक टाइम आउट मिलाकर मैच 180 मिनट में खत्म होना चाहिए, लेकिन इस बीच दोनों पारियों को मिलाकर 20 मिनट का ब्रेक भी होता है। इसलिए BCCI एक मैच के लिए 200 मिनट देता है, लेकिन स्लो ओवर रेट के कारण इस बार मैच काफी देरी से खत्म हो रहे हैं।
स्लो ओवर रेट के कारण इन कप्तानों पर लग चुका है जुर्माना
IPL 2019 में अभी तक स्लो ओवर रेट के कारण रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली और आर अश्विन पर जुर्माना लग चुका है। ये सभी जुर्माने के रूप में 12-12 लाख रुपये दे चुके हैं।
07 मई से शुरू होगा प्लेऑफ
IPL 2019 के प्लेऑफ में पहला क्वालीफायर मुकाबला 07 मई को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 08 मई को विशाखापट्टनम में एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। 10 मई को विशाखापट्टनम में ही दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस सीज़न का फाइनल मुकाबला 12 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इन्टरनेश्नल स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि ये सभी मैच अब 07:30 बजे से खेले जाएंगे। साथ ही इन मैचों का टॉस 07:00 बजे होगा।