Page Loader
IPL 2019 का विश्व कप टीम चयन पर कोई असर नहीं पड़ेगा- विराट कोहली

IPL 2019 का विश्व कप टीम चयन पर कोई असर नहीं पड़ेगा- विराट कोहली

Mar 01, 2019
07:10 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि IPL 2019 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्व कप के लिये टीम चयन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के 12-13 नाम लगभग पहले से ही सुनिश्चित हो चुके हैं और बाकी दो नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के बाद हो जाएंगे। बता दें कि इंग्लैंड में होने वाला 2019 विश्व कप 30 मई से शुरू होगा।

बातचीत

मुझे नहीं लगता कि IPL का विश्व कप चयन पर कोई प्रभाव पड़ेगा- कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से पहले मीडिया से बातचीत में विराट कोहली ने कहा, "नहीं, मुझे नहीं लगता कि IPL का विश्व कप चयन पर कोई प्रभाव पड़ेगा। मुझे लगता है कि यह अतिवादी विश्लेषण है।" विराट ने आगे कहा, "हमें एक मजबूत टीम की ज़रूरत है। IPL में जाने से पहले हमें स्पष्ट होना होगा कि हम विश्व कप के लिये कैसी टीम चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि IPL में प्रदर्शन से टीम में कोई बदलाव होगा।"

बयान

पंत को और मौका देना होगा- कोहली

टीम में खिलाड़ियों के बचे स्थान पर बात करते हुए कोहली ने कहा कि वह ऋषभ पंत को कुछ मैच देना चाहेंगे, लेकिन इसके लिए वह किसी गेंदबाज़ को कम नहीं करेंगे। कोहली ने कहा, "हमें टीम संयोजन के बारे में सोचना होगा। मुझे नहीं लगता कि एक गेंदबाज़ कम खिलाने पर विचार होगा, क्योंकि 40वें ओवर तक एक अतिरिक्त खिलाड़ी के साथ कुछ खिलाड़ियों के कुछ ओवर यहां और कुछ ओवर वहां करने से चीजें काफी मुश्किल हो जाएंगी।"

बयान

मुझे नहीं लगता कि गेंदबाज़ी संयोजन में कोई बदलाव होगा- कोहली

कोहली ने कहा, "हमें बल्लेबाज़ी संयोजन पर काम करना होगा ताकि हम जिन खिलाड़ियों को और मौके देना चाहते हैं, उन्हें आज़मा सकें। लेकिन मुझे नहीं लगता कि गेंदबाज़ी संयोजन में कई बदलाव होगा।"